Spice Money Retailer ID
हाँ, आपने सही पढ़ा, Spice Money की Retailer ID सिर्फ ₹100 रूपये में। इस रिटेलर आईडी के साथ सभी बेसिक बैंकिंग सेवाएं दी जाएगी जैसे मिनी स्टेटमेंट, बैलेंस इन्क्वायरी, कॅश विथड्रावल और मनी ट्रांसफर आदि।
Free Services with ₹100
इस रिटेलर आईडी के साथ निचे सूचि में दिए सेवाएं मिलेगी।
- मोबाइल प्रीपेड रिचार्ज
- YBL Money Transfer
- Spice Money DMT
- BC Money Transfer
- Balance Inquiry
- कॅश (AePS) Withdrawal
- Mini Statement
- कॅश कलेक्शन (CMS)
- LIC Premium Payment
- बिल पेमेंट (All Services under BBPS)
- Insurance Products (Health, General, Vehicle)
- Spice Suraksha
- इत्यादि
यह भी पढ़े : Free AePS Service Provider
Value Added Services
वैल्यू एडेड सेवाएं एक्टिवेट करके स्पाइस मनी पोर्टल पर जरुरत के अनुसार सर्विसेज ऐड कर सकते है –
- PAN Card Service
- Amazon Easy Store
- IFFCO Bazar
- मिनी ATM
- mPOS मशीन
- Aadhar Pay
Spice Money – Commission & Charges
AePS (Aadhar Enabled Payment System) – मिनी स्टेटमेंट पर 1 रुपया कमीशन। कॅश विथड्रावल ट्रांसक्शन पर अधिकतम 10 रूपये तक कमीशन।
लॉयल्टी प्रोग्राम : रिटेलर्स के परफॉरमेंस के आधार पर कैशबैक ऑफर |
Spice Money Commission Structure देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Spice Money Retailer ID के features
- अधिकतम पांच बैंक अकाउंट सेटलमेंट के लिए जोड़ सकते है।
- रिटेलर के आलावा फॅमिली के एक सदस्य का बैंक अकाउंट जोड़ सकते है।
- आधार पे ट्रांसक्शन पर केवल 0.35% चार्ज लगता है।
- MAGICASH सर्विस माध्यम से बिना बैंक अकाउंट के Money Transfer कर सकते है।
- QR Code के मदद से भुगतान स्वीकार कर सकते है।
- 24×7 कभी भी सेटलमेंट कर सकते है।
- 9 अलग-अलग कंपनियों के फिंगरप्रिंट स्कैनर्स इस्तेमाल किये जा सकते है।