RNFI ka Diamond Pack - Digiforum Space

Share
Facebook X LinkedIn Tumblr Pinterest Pocket Skype Messenger Messenger Viber
RNFI ka Diamond Pack
RNFI एक लीडिंग फाइनेंसियल सर्विसेज प्रोवाइडर है, और आज हम RNFI द्वारा प्रदान किये जाने वाले सेवाओं के बारे में बात करने जा रहे है। AePS मार्केट के स्पर्धा को देखते हुए RNFI ने Gold Pack के बाद Diamond Pack भी लांच कर दिया है। आपको शायद पता होगा की गोल्ड पैक की कीमत 3000 रूपये है लेकिन गोल्ड पैक में एटीएम शामिल नहीं है, और गोल्ड पैक के मुकाबले डायमंड पैक लेने से ज्यादा पैसो की बचत होगी। तो आइये देखते है, इस पैक में कौन-कौनसे फायदे है –
RNFI का गोल्ड पैकBenefits of Diamond Pack
Mini ATM : एक सिंगल मिनी ATM की किम्मत 3500 होती है, जबकि डायमंड पैक मिनी एक एटीएम के साथ आता है और इस पैक की कीमत केवल 4200/- रूपये है। मतलब के साथ बचत ही बचत होगी।
AePS Commission : इस पैक में AePS ट्रांसक्शन पर अधिकतम 9 रूपये का Commission दिया जाता है।
Settlement : AePS के माध्यम से विथड्रावल किया हुआ पैसा सेटलमेंट करने के लिए प्रत्येक दिन एक सेटलमेंट मुफ्त में कर सकते है। जबकि सेटलमेंट के लिए 10 से 25 रूपये चार्जेस देना होता है।
Mini Statement : साधारण पैक में प्रत्येक मिनी स्टेटमेंट पर 0.24 रूपये कमीशन के स्वरुप में दिया जाता है, जबकि Diamond Pack में 1 रुपया प्रति ट्रांसक्शन पर कमीशन दिया जाता है।
Aadhar Pay ID : इस पैक में आधार पे आईडी बिलकुल मुफ्त में दियाजाता है। हरेक ट्रांसक्शन पर 0.45% चार्ज लगता है।
BBPS ID : इस पैक में बिल पेमेंट सर्विस को भी शामिल किया गया है – साधारण पैक में इसकी कीमत 590/- है।
PAN Card Portal : PAN Card बनाने की आईडी के 1000/- रूपये लगते है, जबकि इस पैक में PAN card ID पहले से ही एक्टिव और मुफ्त में मिल जाता है।
IRCTC ID : रेल टिकट बुकिंग की आईडी के लिए करीबन 3500/- रूपये देने होते है। हालाँकि Diamond Pack उपयोगकर्ताओं (Retailers) के लिए यह सर्विस केवल 2500/- रूपये में उपलब्ध कराया गया है।[vc_empty_space height=”15px”][vc_single_image image=”26177″ img_size=”full” alignment=”center”][vc_empty_space height=”15px”]
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे –
[vc_empty_space height=”15px”]+917822806207
https://www.digiforum.space/directory/rnfi-super-distributor-deori-gondiya-maharashtra/[vc_zigzag el_width=”80″ css_animation=”fadeInLeftBig”]
Tags<a href="https://digiforum.space/post-tag/relipay/">ReliPay</a> <a href="https://digiforum.space/post-tag/rnfi/">RNFI</a>
Copy URL URL Copied
Send an email 03/10/20220 50,528 1 minute read
Share
Facebook X LinkedIn Tumblr Pinterest Pocket Skype Messenger Messenger ViberShare
Facebook X LinkedIn Tumblr Pinterest Reddit VKontakte Odnoklassniki Pocket Skype Share via Email Print