AEPS

RNFI Contact Number

RNFI Contact Number

RNFI के सर्विसेस का उपयोग करते वक्त आपके पास Contact Number या Customer Care Number होना आवश्यक है। किसी प्रकार का समस्या होने पर आप उस नंबर पर फ़ोन करके समस्या का समाधान प् सकते है। वैसे तो RNFI अपने पार्टनर्स का ख्याल फ़ोन नंबर और ईमेल के जरिये रखते है।

RNFI Customer Care Number

RNFI कस्टमर केयर नंबर : +911149207777 

उपरोक्त नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते है।

RNFI कस्टमर केयर मोबाइल अप्प पर और rnfi.in पर फुटर में नंबर दिया हुआ है। कोई भी कंपनी का फ़ोन नंबर हमेशा आधिकारिक वेबसाइट से निकाले।

नोट : इस वेबसाइट पर मिलने वाले कोई भी नंबर को पहले जांच-परककरे करे। ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध नंबर के साथ मैच करके देखे, और सुनिश्चित करे की नंबर सही है। सुनिश्चित करने के बाद कॉल करे।

ईमेल आईडी

आप ईमेल के सहायता से भी RNFI को संपर्क कर सकते है।

ईमेल आईडी : [email protected]

RNFI OTP Number

RNFI का लॉगिन सिक्योरिटी यूजर आईडी, पासवर्ड के साथ-साथ Two-Factor-Authentication पर आधारित है।  जब भी लॉगिन करने की कोशिश करते है आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर तुरंत एक OTP मैसेज आता है, उस OTP कस उपयोग करके सिस्टम में लॉगिन कर सकते है।

कभी-कभी आपके साइड में या फिर कंपनी के सर्वर साइड में कोई समस्या हो तो OTP मैसेज जल्दी पहुँच नहीं पाता। ऐसे स्थिति में मैसेज प्राप्त करने के लिए आपको Resend बटन पर क्लिक करना होता है। रेसेंड बटन पर क्लिक करने पर OTP मैसेज आने के बजाय आपको RNFI द्वारा एक फ़ोन आएगा उसमे आपको OTP बताया जायेगा।

मेरे अनुभव के अनुसार, 08068287695 इस नंबर से फ़ोन आता है। नया नंबर देख के आप शायद कॉल रिसीव नहीं करेंगे, इसलिए यह नंबर आपको मोबाइल में सेव करके रखना चाहिए।

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button