Jio POS lite Create Account 2020

Jio POS lite kya hai?

दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने लॉकडाउन को ध्यान में रखकर एक खास मोबाइल एप लॉन्च किया है। इस App का नाम Jio POS Lite है। इस Jio POS App के जरिए लोग जियो के पार्टनर बन सकते हैं और जियो यूजर्स के नंबर रिचार्ज करके आय प्राप्त कर सकते हैं। इस App की खास बात यह है कि रजिस्ट्रेशन के लिए किसी तरह के फिजकल दस्तावेज सत्यापन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। वहीं, जियो के नवीनतम मोबाइल एप को Google Play Store से आसानी से Download किया जा सकता है।

Jio POS lite apk Download

कभी भी एंड्राइड ऍप्स गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करे। Jio POS lite apk Google Play Store से Download करने के लिए यहां क्लिक करे।

Commission On Jio POS Lite Transaction

Jio POS Lite ऐप के जरिए कंपनी पार्टनर को 4.16% कमीशन  के स्वरुप में ऑफर कर रही है। हर रिचार्ज अमाउंट पर पार्टनर को यह कमीशन दिया जाएगा। पार्टनर इस ऐप में कमाए गए कमीशन और वॉलेट बैलेंस को चेक कर सकते हैं। इसमें पार्टनर पिछले 20 दिनों का ट्रांजेक्शन हिस्ट्री भी चेक कर सकते है। जैसे ही आप पार्टनर बनने के लिए इस ऐप में रजिस्टर करते हैं, आपसे अपने वॉलेट में पैसा लोड करने के लिए कहा जाएगा। आप इसे 500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक की राशि को लोड कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए हर 100 रुपये की खपत के बाद पार्टनर को 4.16 रुपये का लाभ मिलता है। वैसे ही पार्टनर जब 555 रूपये का रिचार्ज करते है तो 22.977 रूपये commission  रूप में वॉलेट में क्रेडिट हो जायेंगे।  Jio POS रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
  1. https://play.google.com/store/apps/details?id=com.jio.poslite यह लिंक ओपन करे और android अप्प अपने मोबाइल में इनस्टॉल करे। यह अप्प का साइज 12MB है। इनस्टॉल हो जाने के बाद ओपन करे।
  2. अप्प खोले और Contact, Location और मीडिया के लिए accessibility दे (‘Allow All’ क्लिक करे और सभी परमिशन allow करे।)
  3. अगली स्क्रीन में “Sign Up” बटन पर क्लिक करे।
  4. ईमेल आईडी और आपका जिओ मोबाइल नंबर माँगा जायेगा वो दर्ज करे। और “Generate OTP” पर क्लिक करे।
  5. दर्ज की गयी JIO मोबाइल नंबर पर OTP आएगा वह दर्ज करे। और “Validate Now” पर क्लिक करे।
  6.  validate करने पर अगले स्क्रीन में आपका नाम आटोमेटिक आ जायेगा। इस स्क्रीन पर अपना लोकेशन दे और टर्म्स एंड कंडीशंस एक्सेप्ट करे।
  7. और कंटिन्यू पे क्लिक करे – रजिस्ट्रेशन प्रोसेस हो गया।
  8. कंपनी End से डॉक्यूमेंट/यूजर वेरिफिकेशन के बाद कन्फर्मेशन मैसेज आपके मोबाइल आ जायेगा।
  9. सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन सिक्योरिटी के लिए mPIN क्रिएट करे।
  10. 1000 रूपये से 5000 रूपये तक का राशि लोड कर सकते है।
[vc_images_carousel images=”15555,15554,15556,15553,15558,15557″ img_size=”large” css_animation=”bounceInUp” title=”JIO POS lite Registration Procedure”]

Eligibility For JIO POS lite

१. इस अप्प में केवल जिओ मोबाइल नंबर से ही रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है, इसलिए उपयोगकर्ता के पास जिओ मोबाइल होना अनिवार्य है। २. GST से मुक्त व्यक्ति ही आवेदन कर सकता है (GST Exempted User)।

Previous post

Retailer Meaning in Hindi

NEXT post

Your AePS Service not active please contact to RM

Your aeps service is not active

Written by

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Leave a Comment