ICICI Bank CSP Registration - Digiforum Space

Share
Facebook X LinkedIn Tumblr Pinterest Pocket Skype Messenger Messenger Viber
ICICI Bank CSP Registration
ICICI Bank एक टॉप बैंकों में से एक है। प्रत्येक व्यक्ति अपना रोजाना इनकम बढ़ाने के लिए कुछ न कुछ साइड बिज़नेस का जुगाड़ कर ही लेते है। क्या आप ICICI Bank का CSP ID के Registration करना चाहते है ? अपने मौजूदा दुकान वित्तीय सेवाएं प्रदान करना चाहते है। यदि आप ICICI Bank का CSP ID लेना चाहते है , तो यह पोस्ट अंत तक जरूर पढ़े।ICICI Bank के CSP चालक कौन सी सेवाएं ग्राहकों को प्रदान कर सकते है ?
ग्राहकों के खाते से पैसा निकालना, ICICI Bank ग्राहकों के खातों में पैसा जमा करना आदि सेवाएं CSP संचालक अपने दुकान से अपने ग्राहकों को प्रदान कर सकते है। इस CSP ID में ICICI Bank अकाउंट ओपनिंग सर्विस उपलब्ध नहीं है। हालाँकि, ग्राहकों के आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोला जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
Services included in ICICI Bank CSP ID
निम्नलिखित सेवाएं आपको एक CSP ID में दिए जायेंगे।
- AEPS – आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम : AePS service के माध्यम से नगद निकाशी, बैलेंस इन्क्वायरी और मिनी स्टेटमेंट जैसी सेवाएं अपने ग्राहकों को प्रदान किया जा सकता है।
- Mini ATM : मिनी एटीएम डिवाइस के माध्यम से डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से नगद निकाशी कर सकते है। किसी प्रकार के चार्जेस नहीं लगेंगे, इसके विपरीत संचालक को कमीशन दिया जायेगा।
- Aadhar Pay ID : आधार पे सेवा के माध्यम से 50 हजार रूपये तक नगद निकाशी कर सकते है। आधार पे चार्जेस हरेक प्लान में डिफरेंट है, 0.35% – 0.60% तक आधार पे ट्रांसक्शन पर चार्ज लिया जाता है।
- BBPS ID : BBPS सर्विस के सहायता से अपने ग्राहकों को बिल पेमेंट सर्विस प्रदान कर, अच्छा खासा कमीशन कमा सकते है।
- PAN Card Portal : अपने ग्राहकों के लिए PAN Card भी बना सकते है या फिर किसी प्रकार के मॉडिफिकेशन भी कर सकते है।
- IRCTC ID : Authorized IRCTC ID का टिकट बुकिंग, फ्लाइट बुकिंग जैसे सेवाएं अपने ग्राहकों तक पहुंचा सकते है।
Retailer ID Registration FREE
वैसे तो कोई भी कंपनी free में retailer id प्रदान नहीं करती, लेकिन Relipay अपने रिटेलर्स को फ्री में बेसिक सेवाएं दे रही है और कमीशन के मामले में भी Relipay बेहतर है। अधिक जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सप्प नंबर पर संपर्क करें।
TagsICICI Bank ReliPay RNFI ServicesCopy URL URL Copied
Send an email 08/04/20223 921 2 minutes read
Share
Facebook X LinkedIn Tumblr Pinterest Pocket Skype Messenger Messenger ViberShare
Facebook X LinkedIn Tumblr Pinterest Reddit VKontakte Odnoklassniki Pocket Skype Share via Email Print