Finance

Health Insurance Slogans

Creative Insurance Slogans in Hindi

Insurance Slogans in Hindi : आजकल सभी लोग बीमा करवाते हैं। इसके बहुत से फायदे हैं। बुरे वक्त में यह काम आता है। जो लोग जीवन बीमा करवाए होते हैं, उनको मृत्यु या दुर्घटना होने पर पैसा मिलता है जो परिवार के भरण पोषण के काम आता है।

बीमा कराने पर आपको एक निश्चित धनराशि प्लान के अनुसार देनी पड़ती है। कुछ लोग साल में एक बार बीमा की किस्त देते हैं तो कुछ लोग साल में दो बार क़िस्त देते हैं। यह निर्भर करता है कि आपने बीमा की कौन सी पॉलिसी/प्लान लिया है।

बीमा की अवधि तक आपको किस्त चुकानी पड़ती है। यदि आप उसे बीच में बंद कर देते हैं तो आपका बीमा कवर समाप्त हो जाता है। आपको लाभ नहीं मिलता है। जो धन आपने जमा किया है उसमें भी कुछ पैसा काट कर आप को दिया जाता है। इस प्रकार बीमा लेना तो आसान है पर समय-समय पर उसकी किश्त भी भरनी पड़ती है।

यदि बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी या घर के लोगों को बीमे की रकम मिल जाती है जिससे उनको बहुत मदद मिलती है। यही वजह है कि ज्यादातर लोग बीमा करवाते हैं। बीमा (Insurance) कई प्रकार का होता है- वाहन बीमा, जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा, फसल बीमा, यात्रा बीमा जैसे बहुत से बीमा आजकल कंपनियां करती हैं।

Insurance Slogans

निचे कुछ Hindi में Insurance Slogan दिए हुए है जिनका उपयोग आप मार्केटिंग के लिए कर सकते है।

  1. बुढ़ापे का आसरा. इन्शुरेन्स  से मिले सहारा।
  2. इन्शुरेन्स कराये, खुशियाँ पायें।
  3. बीमा कम्पनी का है एश्युरैंस, कराये फैमिली का इन्शुरेन्स।
  4. इन्शुरेन्स कराओ, बेहतर जीवन पाओ।
  5. जीवन की बस एक है सीमा, जरुरी है सुरक्षा बीमा।
  6. अपना जीवन सुरक्षित बनाओ, जल्दी से इन्शुरेन्स कराओ।
  7. जीवन में जरुरी साथ पाये, चलो अब इन्शुरेन्स कराये।
  8. आर्थिक आजादी का है यह वादा, इन्शुरन्स का है यह फायदा।
  9. इन्शुरेन्स जरुरी है, इसकी जरुरत पूरी है।
  10. जीवन में जब मुश्किल समय आये, इन्शुरेन्स ही काम आये।
  11. यदि आजादी है पाना तो जीवन बीमा जरुर कराना।
  12. चलो सब को जागरूक कराये, अपने परिवार का बीमा कराये।
  13. खुद बढ़ो, देश बढाओ, अपना अब इन्शुरेन्स कराओ।
  14. जब जीवन हो आसान जीना, तो जरुर करवाए अपना बीमा।
  15. गाड़ी हो या हो मकान, इन्शुरेन्स करवाना है आसान।
  16. हर चीज का होता है तोड़, इन्सुरेन्स का साथ बेजोड़।
  17. जीवन में जब मुश्किल घडी आये, इन्शुरेन्स काम आये।

Health Insurance Slogans

  1. इलाज के खर्चे से मत हो परेशान, इन्शुरेन्स है सुरक्षित समाधान।
  2. हेल्थ को बनाये रखता, इन्शुरेन्स का है यह फायदा।

 

car insurance slogans

creative insurance slogans

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Related Articles

Back to top button