How to change registered number with Paynearby

How to change registered number with Paynearby?

You are a retailer, distributor or super distributor of Paynearby and for some reason you want to change your mobile number which is registered in Paynearby. So let’s see how you can change your number.

Paynearby के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो जाने के बाद यह रिटेलर या डिस्ट्रीब्यूटर की सभी सर्विसेस में प्रवेश करने की एक कुंजी बन जाती है। यदि आपने अपना रजिस्टर्ड नंबर खो दिया तो, जो इस नंबर को पायेगा वो व्यक्ति आपके साथ फ्रॉड कर सकता आपके वॉलेट के पैसे विथड्रॉ कर सकता है। ऐसे में आपको अपना नंबर जितनी जल्दी हो सके नेटवर्क ऑपरेटर से बनवाना आवश्यक है।

यदि कुछ टेक्निकल प्रोब्लेम्स के वजह वही नंबर नहीं बन पाता, इस स्थिति में आप अपने  RM (सेल्स मैनेजर) की मदत से Paynearby में अपना नंबर चेंज करने के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। पेनियरबॉय द्वारा नंबर चेंज करने में २४-४८ घंटे या इससे ज्यादा समय लग सकता है।

यह भी पढ़े : डिस्ट्रीब्यूटर, सेल्स मैनेजर या Payneaby हेल्पलाइन नंबर्स कैसे ढूंढे ?

यदि Paynearby के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर खो गया है तो क्या करें।

  1. यदि आपका मोबाइल नंबर खो जाएं, तो सबसे पहले आप अपने डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा Paynearby आईडी ब्लॉक करने को कहे।
  2. बाद में किसी नजदीकी सिम विक्रेता द्वारा वही नंबर बनाने के लिए आवेदन करे।
  3. यदि वही नंबर बनाने में कोई प्रॉब्लम आ रहा हो तो, अपने RM से बात करके नंबर चेंज करने के लिए Paynearby में आवेदन करे।

आप मोबाइल नंबर परिवर्तन के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं?

  1. Indemnity Bond नामक आवेदन फॉर्म भरके RM को देना होगा। यह फॉर्म paynearby.in में लॉगिन करने के बाद डाउनलोड सेक्शन में मिल जायेगा। या फिर निचे दिया हुवा लिंक पर क्लिक करके डाऊनलोड कर सकते है।
  2. Paynearby Mobile number change form : Indemnity Bond – फॉर्म डाउनलोड लिंक
  3. KYC के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स – आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि। ये दस्तावेज आवेदन फॉर्म के साथ जोड़े।

Paynearby Mobile Number Change Form – Download

[vc_btn title=”Download Now” color=”sky” align=”center” link=”url:https%3A%2F%2Fdrive.google.com%2Fopen%3Fid%3D1LPneEy8dK-sARapKvmEcafJG3YyzkQyE|||”]

Written by

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

1 thought on “How to change registered number with Paynearby”

Leave a Comment