RNFI Partner ID Registration - Digiforum Space

Share
Facebook X LinkedIn Tumblr Pinterest Pocket Skype Messenger Messenger Viber
RNFI Partner ID
RNFI Services के बिज़नेस मॉडल में पार्टनर एक सुपर डिस्ट्रीब्यूटर जैसा ही होता है। RNFI के Partners अपने निचे में डिस्ट्रीब्यूटर्स बना सकते है, और डिस्ट्रीब्यूटर्स अपने निचे रिटेलर्स बना सकते है। पार्टनर को डिस्ट्रीब्यूटर या रिटेलर की KYC करने के लिए भटकने की कोई जरुरत नहीं है, बस आईडी क्रिएट करना है और KYC के लिए योग्य निर्देश अगले पार्टी को देना है। यदि पार्टनर, डिस्ट्रीब्यूटर या रिटेलर ने सभी आवश्यक दस्तावेज सही तरह प्रस्तुत करता है, तो आईडी एक घंटे के भीतर एक्टिवेट कर दिया जाता है।
RNFI Partner ID Registration
Partner ID के लिए आप हमें संपर्क कर सकते है। रजिस्ट्रेशन के लिए सभी दस्तावेज सेल्फ अटेस्टेड होना आवश्यक है। दस्तावेज अपलोड करने सम्बंधित दिशानिर्देश पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Partner ID रजिस्ट्रेशन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज
- पता प्रमाण : आधार कार्ड | वोटर आईडी कार्ड | ड्राइविंग लाइसेंस
- पहचान प्रमाण : पैन कार्ड (PAN Card)
- बैंक पासबुक – पैन कार्ड और बैंक अकाउंट के नाम में अंतर होने के मामले में बैंक पासबुक का फोटो अपलोड करने की आवश्यकता होती है।
नोट : सभी दस्तावेज ओरिजिनल और शेल्फ अटेस्टेड करके अपलोड करे।
RNFI Partner ID Price
रजिस्ट्रेशन करते वक्त 6000 रूपये की भुगतान करना पड़ता है या फिर मिनिमम 20 AePS ID खरीदने की आवश्यकता होती है। 20 AEPS आईडी की कीमत 6000 रुपये है, लेकिन विशेष रूप से हमारे नए Partners के लिए, हम केवल 2500 रुपयों में दे रहे हैं।
RNFI Partner Commission
यदि आप हमारे चैनल से जुड़ते है, तो हम आपको अधिकतम कमीशन शेयर प्रदान करने की कोशिस करेंगे। वर्तमान में जुड़े हमारे पार्टनर्स को निम्नलिखित टेबल के अनुसार कमीशन प्रदान कर रहे है।
Amount Slab 501 – 1000 1001 – 1500 1501 – 2000 2001 – 2500 2501 – 3000 3001 – 3500 3501 – 4000 4001 – 10000
Commission (Rs.) 0.20 0.20 0.20 0.50 1 1 1 0.50
Copy URL URL Copied
Send an email 03/10/20220 50,298 1 minute read
Share
Facebook X LinkedIn Tumblr Pinterest Pocket Skype Messenger Messenger ViberShare
Facebook X LinkedIn Tumblr Pinterest Reddit VKontakte Odnoklassniki Pocket Skype Share via Email Print