QR Code Service - RNFI Services - Digiforum Space

QR Code Service – RNFI Services
QR Code Service – RNFI Services : RNFI Services ने भी अपने रिटेलर्स के लिए QR Code सर्विस लांच किया है। इस सर्विस का उपयोग करके PhonePe, Google Pay, Paytm, Freecharge आदि ऍप्स के माध्यम से ग्राहकों से पेमेंट प्राप्त कर सकते है। QR Code के माध्यम पेमेंट लेने पर प्रत्येक पेमेंट पर निश्चित कमीशन प्रदान किया जायेगा। QR Code के माध्यम से प्राप्त पेमेंट को रिटेलर्स अपने Main Wallet में या फिर AePS वॉलेट में सेटल कर सकते है। डिजिटल पेमेंट्स के ज़माने में ये एक बेस्ट सर्विस है, जिसकी Relipay App में कमी थी।
Relipay QR Code से संबंधित शर्तें –
- एक दिन में केवल 80000 (80 हजार) रूपये ही सेटल कर सकते है।
- Main Wallet या AEPS Wallet में सेटलमेंट कर सकते है।
- रिटेलर्स को सेल्फ एक्टिवेशन के लिए Rs. 500 रूपये वन टाइम एक्टिवेशन पेमेंट करना होगा।
QR Code Charges & Commission
Commission : Rs. 1 रुपया या फिर उससे ज्यादा अमाउंट पर 0.03% कमीशन दिया जायेगा। मान लीजिये आपने किसी एक कस्टमर से 10000 रूपये पेमेंट लिया है तो आपको 3 रूपये कमीशन के रूप में दिया जायेगा। QR Code से पेमेंट स्वीकार करने पर एक दिन में अधिकतम 25 रूपये तक कमीशन प्रदान किया जायेगा। Charges :
Amount Settlement Charge Rs. 1 to Rs.500 Rs. 1 Rs.501 to Rs.2999 Rs. 2 Rs.3000 to Rs.24999 Rs. 4 Rs.25000 & above Rs. 5FAQs – Frequently Asked Questions
-
1. QR Code पेमेंट एक्सेप्ट करने पर कितना कमीशन दिया जायेगा?
1 रुपया या फिर उससे ज्यादा अमाउंट भुगतान के स्वरुप में प्राप्त करने पर 0.03% कमीशन दिया जायेगा। यह कमीशन प्राप्त करने के लिए पेड अमाउंट को मैन वॉलेट में सेटल करना होगा। यदि AEPS वॉलेट में सेटलमेंट करता है तो इस केस में चार्जेस लागु होंगे।