दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने लॉकडाउन को ध्यान में रखकर एक खास मोबाइल एप लॉन्च किया है। इस App का नाम Jio POS Lite है। इस Jio POS App के जरिए लोग जियो के पार्टनर बन सकते हैं और जियो यूजर्स के नंबर रिचार्ज करके आय प्राप्त कर सकते हैं। इस App की खास बात यह है कि रजिस्ट्रेशन के लिए किसी तरह के फिजकल दस्तावेज सत्यापन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। वहीं, जियो के नवीनतम मोबाइल एप को Google Play Store से आसानी से Download किया जा सकता है।
Jio POS lite apk Download
कभी भी एंड्राइड ऍप्स गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करे। Jio POS lite apk Google Play Store से Download करने के लिए यहां क्लिक करे।
Commission On Jio POS Lite Transaction
Jio POS Lite ऐप के जरिए कंपनी पार्टनर को 4.16% कमीशन के स्वरुप में ऑफर कर रही है। हर रिचार्ज अमाउंट पर पार्टनर को यह कमीशन दिया जाएगा। पार्टनर इस ऐप में कमाए गए कमीशन और वॉलेट बैलेंस को चेक कर सकते हैं। इसमें पार्टनर पिछले 20 दिनों का ट्रांजेक्शन हिस्ट्री भी चेक कर सकते है। जैसे ही आप पार्टनर बनने के लिए इस ऐप में रजिस्टर करते हैं, आपसे अपने वॉलेट में पैसा लोड करने के लिए कहा जाएगा। आप इसे 500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक की राशि को लोड कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए हर 100 रुपये की खपत के बाद पार्टनर को 4.16 रुपये का लाभ मिलता है। वैसे ही पार्टनर जब 555 रूपये का रिचार्ज करते है तो 22.977 रूपये commission रूप में वॉलेट में क्रेडिट हो जायेंगे।
Jio POS रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
We use cookies to enhance your browsing experience and analyze our traffic.
By clicking "Accept", you consent to our use of cookies. Read our
Privacy Policy
and Cookie Policy
to learn more.