How to purchase Product from RNFI Portal - Digiforum Space
How to purchase Product from RNFI Portal
क्या आपको यह पता है, RNFI द्वारा बेचे जाने वाले सभी प्रोडक्ट्स RNFI के वेब पोर्टल से ख़रीदे जा सकते है। RNFI ने अपने रिटेलर्स को आसानी प्रोडक्ट्स ऑर्डर करने के लिए वेब पोर्टल पर यह सुविधा उपलब्ध कराई है। Mini ATM, Thermal Printer, Mantra Iris Scanner,Diamond Packआदि Products Web Portal से खरीद सकते है।
प्रोडक्ट परचेस करने की प्रक्रिया
वेब पोर्टल से कोई भी प्रोडक्ट खरीदने के लिए रिटेलर के वॉलेट में बैलेंस होना जरुरी है। प्रोडक्ट आर्डर करने पर पैसे वॉलेट से काटे जाते है।
1. https://rnfi.in पोर्टल में लॉगिन करें -> मैन मेनू से Products पर क्लिक करें – सबमेनु Buy पर क्लिक करें ->[vc_single_image image=”23791″ img_size=”full” alignment=”center”]2. अगले स्क्रीन पर उपलब्ध प्रोडक्ट कीमत के साथ दिखाई देगा, जो प्रोडक्ट खरीदना है उस प्रोडक्ट के निचे Order Now बटन पर क्लिक करें। -> नाम, मोबाइल नंबर और डिलीवरी एड्रेस दर्ज करें। -> आर्डर करने के बाद 10-12 दिन में प्रोडक्ट रिटेलर तक पहुँच जायेगा।[vc_single_image image=”23792″ img_size=”full” alignment=”center”] TagsReliPay RNFI RNFI Services Copy URL URL Copied