Freeze Account meaning in Hindi - Digiforum Space

Share
Facebook X LinkedIn Tumblr Pinterest Pocket Skype Messenger Messenger Viber
Freeze Account meaning in Hindi
बैंक खाता कई वजहों से Freeze हो सकता है। कभी किसी विधायी कार्य की वजह से, कभी Income tax डिपार्टमेंट तो कभी अदालती आदेश से भी बैंक खाते फ्रीज होते हैं।
जब आप बैंकिंग ट्रांसक्शन करना चाहते है और आपको पता लगता है की आपका बैंक अकाउंट फ्रीज हो चूका है, तब आप परेशानी में पड़ सकते है। क्योंकि आपको पैसों जरुरत होती है। बैंक अकाउंट को फ्रीज होने का मतलब है कि आपके खाते में कुछ गड़बड़ है। खाता फ्रीज करके बैंक आपको कुछ लेनदेन करने से निलंबित कर देता है। अकाउंट फ्रीज होने के बाद भी आप अपने खाते तक पहुंच सकते हैं, लेकिन आप जो कर सकते हैं उसकी सीमाएं होती हैं।बैंक अकाउंट अगर एक बार फ्रीज हो जाता है तो खाताधारक उस अकाउंट से कोई लेन-देन नहीं कर सकता है। हालांकि कई मामलों में जब तक खाता अनफ्रीज नहीं हो जाता है तब तक उसमें पैसे जमा करवाए जा सकते हैं। खाता फ्रीज होने के बाद उससे सभी तरह के भुगतान भी अपने आप रुक जाते हैं।
बैंक खाता कई वजहों से फ्रीज हो सकता है। कभी किसी विधायी कार्य की वजह से, कभी इनटम टैक्स डिपार्टमेंट तो कभी अदालती आदेश से भी बैंक खाते फ्रीज होते हैं। भारत में, भारतीय रिजर्व बैंक, आयकर विभाग, न्यायालयों और भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास बैंक खातों को फ्रीज करने का प्राधिकार है।
इसे भी पढ़े : AePS Error code list
Notice
आमतौर पर किसी ग्राहक का खाता फ्रीज करने से पहले बैंक की तरफ से उसे नोटिस भेजा जाता है। अगर खाते को वैध कारणों के लिए लंबे समय तक फ्रीज किया गया है तो इसे फिर से खुलवाना एक लंबा काम है।
इसे भी पढ़े : Demat account in Hindi
Why do Bank Accounts freeze?
- अगर आपके खाते में संदिग्ध किस्म के ट्रांजेक्शन होने लगे- जैसे अचानक ऑनलाइन शॉपिंग की संख्या बढ़ जाना या विदेश में Debit Card से खरीदारी होने लगना- तो बैंक खुद अपनी तरफ से आपका अकाउंट फ्रीज कर देता है। बैंक समझता है कि संबंधित ग्राहक का अकाउंट या तो हैक कर लिया गया है या डेबिट कार्ड चोरी हो गया है।
- रिजर्व बैंक का प्रावधान है कि खाताधारक को तीन साल में एक बार, KYC अपडेट करना होगा। यदि कोई कस्टमर ऐसा नहीं करता है तो उसका अकाउंट फ्रिज कर दिया जाता है। अगर आपके खाते में 6 महीने तक कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुआ तो आपका खाता फ्रीज हो सकता है।
- इनकम इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के निर्देश पर भी किसी व्यक्ति का बैंक अकाउंट फ्रीज किया जाता है। इसी तरह से SEBI के आदेश का भी पालन होता है। वित्तीय धोखाधड़ी या कुछ अन्य किस्म के मामलों में अदालतें भी बैंक को आरोपी का बैंक अकाउंट फ्रिज करने का आदेश देती हैं।
इसे भी पढ़े : Current Bank Account in Hindi
How to unfreeze the Bank Account?
- सबसे पहले अपने बैंक ब्रांच में संपर्क करें। अकाउंट फ्रिज होने की वजह पूछें?
- यदि बैंक आकउंट संदिग्ध लेन देन या केवाईसी पूरा नहीं होने की वजह से फ्रीज हुआ है तो अकाउंट शीघ्र चालू हो जाएगा।
- अगर खाता आयकर विभाग, सेबी या फिर किसी अदालत के आदेश पर फ्रीज हुआ है तो फिर वहां से आदेश आने से पहले बैंक प्रबंधन कुछ नहीं कर सकता।
इसे इसे भी पढ़े : Fino payment bank current Account
TagsBank Account BankingCopy URL URL Copied
Send an email 27/03/20240 420 2 minutes read
Share
Facebook X LinkedIn Tumblr Pinterest Pocket Skype Messenger Messenger ViberShare
Facebook X LinkedIn Tumblr Pinterest Reddit VKontakte Odnoklassniki Pocket Skype Share via Email Print