कोई भी AePS कंपनी बुरी या अच्छी नहीं होती - Digiforum Space

Share
Facebook X LinkedIn Tumblr Pinterest Pocket Skype Messenger Messenger Viber
कोई भी AePS कंपनी बुरी या अच्छी नहीं होती।
आप हेडिंग पढ़कर समझ सकते है की मैं क्या कहना चाहता हु। अगर नहीं समझे तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और समझे और यदि कुछ पूछना हो तो निचे कमेंट बॉक्स है।
बहुत सारे लोग यूट्यूब पर AePS कंपनियों का रिव्यु करते है और स्वयं जिस कंपनी में काम करते है, उस कंपनी की हमेशा वाहवाही करते है। ये सब पर्सनल बेनिफिट्स के लिए करते है और स्वयं जिस कंपनी में काम कर रहे होते है, उस कंपनी के बुरी बाते छुपाते है।
देखा जाये तो सभी AePS कम्पनिया अपने-अपने जगह पर सही है। हालाँकि यह भी सही है की प्रत्येक कंपनी के सेवाओं में भी कुछ न कुछ बुराइयाँ होती है। कोई भी कंपनी का आईडी लेने से पहले पूरी जानकारी अवश्य प्राप्त करें। क्यूंकि अगर आईडी लेने के बाद कुछ भी बुरी बाते आपको नजर आते है, तो आप निराश हो जाते है और काम करने में मज़ा नहीं आता।
डिस्ट्रीब्यूटर या रिटेलर आईडी लेना चाहते है –
किसी भी कंपनी का रिटेलर या डिस्ट्रीब्यूटर आईडी लेने से पहले कंपनी के बारे में जानकारी जरूर इकठ्ठा करें। कैसे काम करता है यह भी पता करें।
यह भी पढ़े : क्या आपको Paynearby का Distributor ID लेना चाहिए।
डिस्ट्रीब्यूटर या रिटेलर आईडी लेना चाहते है –
किसी भी कंपनी का रिटेलर या डिस्ट्रीब्यूटर आईडी लेने से पहले कंपनी के बारे में जानकारी जरूर इकठ्ठा करें। कैसे काम करता है यह भी पता करें।
यह भी पढ़े : Best AePS Commission App in India
आईडी की कीमत –
AePS कंपनियों में भी काफी प्रतिस्पर्धा देखी जा रही है, और प्रतियोगिता के कारण रिटेलर आईडी की कीमतों में भारी गिरावट आई है।
साथ ही डिस्ट्रीब्यूटर आईडी की कीमत भी बहुत कम हो चुकी है।
कमीशन –
कमीशन की बात करे, लगभग सभी कम्पनियाँ एक समान कमीशन प्रदान करती है। आपको कुछ कंपनियों का कमीशन ज्यादा भी लग सकता है, लेकिन जब आप अन्य सेवाओं की कमीशन जांचेंगे तो, पाएंगे की अन्य सेवाओं का कमीशन कम है, या फिर कुछ कम्पनिया मंथली प्रीमियम भरने के बाद ज्यादा कमीशन प्रदान करते है।
निचे दिए लिंक्स पर क्लिक करके अलग-अलग कंपनियों के Commission Structure जाँच सकते है –
- RNFI Relipay Commission Structure
- Spice Money Commission Structure
- Cubber Store Commission Chart
- Paynearby Commission Structure
- Rapipay Commission Structure
Copy URL URL Copied
Send an email 03/10/20220 299 2 minutes read
Share
Facebook X LinkedIn Tumblr Pinterest Pocket Skype Messenger Messenger ViberShare
Facebook X LinkedIn Tumblr Pinterest Reddit VKontakte Odnoklassniki Pocket Skype Share via Email Print