Aam Aadmi Bima Yojna - LIC - Digiforum Space

Aam Aadmi Bima Yojna - LIC - Digiforum Space

Admin
Admin
Share Facebook X LinkedIn Tumblr Pinterest Pocket Skype Messenger Messenger Viber Aam Aadmi Bima Yojna

Aam Aadmi Bima Yojana Apply | एलआईसी आम आदमी बीमा योजना ऑनलाइन आवेदन | एलआईसी आम आदमी बीमा योजना क्लेम फॉर्म पीडीएफ | LIC Aam Aadmi Bima Yojana In Hindi

एलआईसी आम आदमी बीमा योजना एलआईसी द्वारा ग्रामीण भूमिहीन परिवारों की मदद के लिए चलायी जा रही है। इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रो के निम्न वर्ग के भूमिहीन परिवारों जैसे मछुआरों, ऑटो चालकों, कोबलरों आदि को जीवन बीमा के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगा और इसके  साथ साथ अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी । प्यारे दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से LIC Aam Aadmi Bima Yojana 2021 से जुड़ी सभी जानकारी जैसे पात्रता ,दस्तावेज़ ,आवेदन प्रक्रिया आदि प्रदान करने जा रहे है अतः हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े और योजना का लाभ उठाये।

LIC Aam Aadmi Bima Yojana 2021

यह योजना पालिसी एक सामाजिक सुरक्षा योजना है। यह योजना जीवन बीमा कवरेज के लाभ के साथ राज्यों  के ग्रामीण क्षेत्र के भूमिहीन परिवार के मुखिया को आंशिक और स्थायी विकलांगता के लिए या फिर परिवार के एक कमाने वाले सदस्य को कवरेज प्रदान करेगी। इस LIC Aam Aadmi Bima Yojana 2021 के तहत लाभार्थियों को प्रीमियम का वार्षिक रूप से भुगतान किया जायेगा। इस योजना के अंतर्गत  दुर्घटना मृत्यु / विकलांगता पालिसी धारक से कोई प्रीमियम नहीं लिया जायेगा। जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो उन्हें इस योजना के तहत आवेदन करना होगा। Aam Aadmi Bima Yojana 2021 के अंतर्गत यदि किसी व्यक्ति की  प्राकृतिक कारणों से  मृत्यु हो जाती है, तो एलआईसी द्वारा उसके परिवार को एकमुश्त 30,000 रूपए की बीमा धनराशि प्रदान की जायगी।यह पॉलिसी स्कॉलरशिप बेनीफिट भी देती है |

आम आदमी बीमा योजना 2021 के तहत दी जाने वाली धनराशि 

इस योजना के तहत विभिन्न परिस्थितियों में जीवन बीमा प्रदान किया जायेगा जिसकी पूरी जानकारी हमने नीचे दी हुई है।

क्रमांक संख्या कारण दी जाने वाली धनराशि 1 प्राकृतिक कारणों से  मृत्यु होने पर 30,000 रूपये 2 दुर्घटना में पूर्ण रूप से स्थायी विकलांगता   दोनों आँखों अथवा दो अँगुलियों की विकलांगतादुर्घटना में एक आँख और एक अंगुली की विकलांगता 75,000  रूपये 3 दुर्घटना में एक आँख अथवा एक अंगुली की विकलांगता  37000 रूपये 4 दुर्घटना में मृत्यु होने पर  75,000 रूपये

Key Highlights Of LIC Aam Aadmi Bima Yojana 2021

योजना का नाम एलआईसी आम आदमी बीमा योजना इनके द्वारा शुरू की गयी एलआईसी द्वारा लाभार्थी ग्रामीण क्षेत्रो के निम्न वर्ग के भूमिहीन परिवार उद्देश्य जीवन बीमा प्रदान करना

AABY 2021 में दिया जाने वाला प्रीमियम

इस योजना के अंतर्गत अगर जीवन बीमा 30000 रूपये तक है तो  इसके लिए 200 रुपये हर साल का प्रीमियम लगाया जाता है । जिसमें से सामाजिक सुरक्षा निधि से 50% प्रीमियम राज्य सरकार/ संघ क्षेत्र द्वारा वहन किया जायेगा तथा अन्य पेशेवर समूह के मामले में शेष 50% प्रीमियम नोडल एजेंसी तथा/ या सदस्य तथा/ या राज्य सरकार/ संघ क्षेत्र  द्वारा वहन किया जायेगा।

आम आदमी बीमा योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों के सदस्यों को जीवन बीमा प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से देश का प्रत्येक नागरिक अपना बीमा करवा पाएगा। एलआईसी आम आदमी बीमा योजना के अंतर्गत मृत्यु के साथ-साथ विकलांग होने पर भी आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। यदि इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है या वह विकलांग हो जाता है तो लाभार्थी के परिवार को ₹30000 रुपए से लेकर ₹75000 रुपए तक की धनराशि प्रदान की जाएगी। इस योजना के माध्यम से गरीब परिवारों में परिवार के सदस्य की मृत्यु होने के कारण या उनके विकलांग होने के कारण आने वाली आर्थिक सहायता से लड़ने में सहायता प्राप्त होगी।

एलआईसी आम आदमी बीमा योजना के लाभार्थी

  • ईट भट्टा मजदूर
  • मोची
  • मछुआरे
  • बढ़ाई
  • बीड़ी मजदूर
  • हैंडलूम बुनकर
  • हस्तकला कारीगर
  • खादी बुनकर
  • चमड़े के काम करने वाले कर्मचारी
  • महिला दर्जी
  • शारीरिक रूप से विकलांग स्वरोजगार करने वाले नागरिक
  • पापड़ कार्यकर्ता
  • दूध उत्पादक
  • ऑटो चालक
  • रिक्शा चालक
  • सफाई करमचारी
  • वन कर्मचारी
  • शहरी गरीब
  • कागज उत्पादक
  • कृषक
  • आंगनवाड़ी शिक्षक
  • निर्माण श्रमिक
  • बागान के मजदूर आदि

प्राकृतिक या फिर दुर्घटना में हुई मृत्यु

  • बीमित व्यक्ति की मृत्यु के बाद बीमित व्यक्ति के नॉमिनी को एलआईसी में क्लेम दर्ज करना होगा।
  • नॉमिनी को डेथ क्लेम फॉर्म भरकर जमा करना होगा और इस फॉर्म के साथ नॉमिनी को मृत्यु प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा।
  • इसके पश्चात अधिकारी द्वारा क्लेम फॉर्म का सत्यापन किया जाएगा।
  • सत्यापन करने के बाद क्लेम की राशि लाभार्थी के खाते में पहुंचा दी जाएगी।
  • प्राकृतिक मृत्यु होने की स्थिति में क्लेम फॉर्म तथा मृत्यु प्रमाण पत्र जमा करना होगा।
  • दुर्घटना के कारण मृत्यु होने में की स्थिति में स्थानीय पुलिस के पास दर्ज एफ आई आर की कॉपी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, पुलिस के जांच की रिपोर्ट तथा पुलिस की अंतिम रिपोर्ट जमा करनी होगी।

एलआईसी आम आदमी बीमा योजना 2021 के लाभ

  • इस योजना का लाभ असंगठित क्षेत्रो के /ग्रामीण क्षेत्रो के निम्न वर्ग के गरीब परिवारों को प्रदान किया जायेगा।
  • AABY 2021 न केवल मृत्यु के साथ-साथ विकलांगता लाभों को भी प्रदान करता है, बल्कि यह भी गारंटी देता है कि परिवार में कम से कम 2 बच्चे बिना ब्रेक के शिक्षा प्राप्त करते रहें।
  • इस बीमा योजना के अंतर्गत  9वीं से 12वीं के बीच पढ़ने वाले अधिकतम दो बच्‍चों को 300 रुपये प्रति बच्‍चे के हिसाब से छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।  इसका भुगतान छमाही आधार के  रूप से किया जायेगा।
  • एलआईसी आम आदमी बीमा योजना 2021 के अंतर्गत  गरीब परिवार में बीमा सुरक्षा की अवधि के दौरान सदस्‍य की प्राकृतिक रुप से मृत्‍यु होने पर  30,000 रूपये की धनराशि नामांकित व्‍यक्ति को दी जाएगी।
  • अगर पंजीकृत व्‍यक्ति की मृत्‍यु एक्‍सीडेंट या फिर विकलांगता के कारण होती है तो पॉलिसी के हिसाब से नॉमिनी को 75,000 की राशि प्रदान की जाएगी |

एलआईसी आम आदमी बीमा योजना की अपात्रता

  • आत्महत्या
  • आत्मचोट
  • मानसिक रोग
  • गर्भावस्था या प्रसव
  • युद्ध या संबंधित संकट
  • किसी दुर्घटना के कारण होने वाले चिकित्सा का खर्च
  • कानून का उल्लंघन करने वाली अपराधिक गतिविधियां के कारण लगी चोट या मृत्यु
  • खतरनाक खेलों में भाग लेने के कारण लगी चोट या मृत्यु
  • रसायनिक, जैविक या रेडियो एक्टिव हथियारों के कारण लगी चोट या मृत्यु

LIC Aam Aadmi Bima Yojana 2021 योजना की पात्रता

  • आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक को आयु 18 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदक को गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) से संबंधित होना चाहिए।
  • गरीबी रेखा से थोड़ा ऊपर के परिवार जो योजना में उल्लिखित किसी भी व्यावसायिक समूह का हिस्सा हैं।
  • इस योजना के तहत ग्रामीण भूमिहीन परिवारों को भी इस योजना के तहत पात्र माना जायेगा।
  • लाभार्थी परिवार का मुखिया होना चाहिए और परिवार में केवल एक कमाई करने वाला व्यक्ति होना चाहिए।

एलआईसी आम आदमी बीमा योजना 2021 के दस्तावेज़

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • सरकारी विभाग द्वारा जारी पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • जन्‍म प्रमाण पत्र
  • विद्यालय प्रमाण पत्र के साक्ष्‍य
  • वोटर आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

एलआईसी आम आदमी बीमा योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

देश के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे।

  • सबसे पहले आपको एल आई सी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
एलआईसी आम आदमी बीमा योजना
  • इस होम पेज पर आपको एलआईसी आम आदमी बीमा योजना ऑनलाइन अप्लाई का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपने सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा। आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरह आपको आवेदन हो जायेगा।

ऑफलाइन आवेदन कैसे करे ?

  • जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो उन्हें सबसे पहले एलआईसी की नोडल एजेंसी में जाना होगा। इसके बाद आपको वहाँ जाकर आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को भरना होगा। सभी जानकारी भरने के बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म में साथ अपने सभी ज़रूरी दस्तावेज़ों को अटैच करना होगा।
  • फिर आपको आवेदन को एलआईसी ऑफिस में जमा करना होगा। इस तरह आपका ऑफलाइन आवेदन हो जायेगा।
  • आम आदमी बीमा योजना के विषय में अधिक जानकारी नीचे दिए नम्बर पर फ़ोन करके या SMS करके प्राप्त किया जा सकता है
  • SMS LICHELP <POL.NO.> TO 9222492224 OR SMS LICHELP <POL.NO.> TO 56767877

एलआईसी आम आदमी बीमा योजना के अंतर्गत क्लेम करने की प्रक्रिया

इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी के खाते में एनईएफटी के माध्यम से क्लेम की राशि भेजी जाती है। यदि एनईएफटी सुविधा उपलब्ध नहीं है तो लाभ की राशि लाभार्थी के खाते में सक्षम अधिकारी से अनुमोदन प्राप्त करने के बाद बैंक खाते में जमा की जाती है। यदि अनुमोदन प्राप्त कर लिया गया है तो क्लेम की राशि का भुगतान अकाउंट पेयी चेक या एलआईसी द्वारा चुने गए किसी अन्य मोड के माध्यम से किया जाता है। क्लेम करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है।

विकलांगता की स्थिति में क्लेम करने की प्रक्रिया

  • इस स्थिति में बीमित व्यक्ति द्वारा स्वयं क्लेम किया जाएगा।
  • फिल्म करने के लिए लाभार्थी द्वारा क्लेम फॉर्म के साथ सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज जमा करने होंगे।
  • महत्वपूर्ण दस्तावेजों में निम्नलिखित दस्तावेज शामिल है।
    • दुर्घटना का दस्तावेजी प्रमाण
    • मेडिकल सर्टिफिकेट
  • मेडिकल सर्टिफिकेट बीमित व्यक्ति की विकलांगता का प्रमाण होना चाहिए।
  • इसके पश्चात अधिकारी द्वारा क्लेम फॉर्म का सत्यापन किया जाएगा।
  • सफलतापूर्वक सत्यापन होने के बाद क्लेम की राशि लाभार्थी के खाते में जमा कर दी जाएगी।

छात्रवृत्ति लाभ के लिए क्लेम प्रक्रिया

एलआईसी आम आदमी बीमा योजना के अंतर्गत बीमित व्यक्ति के बच्चों को भी छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। छात्रवृत्ति की राशि ₹100 प्रतिमाह होगी। यह छात्रवृत्ति 6 महीने के अंतराल पर प्रदान की जाएगी। लाभार्थी को हर 6 महीने में छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए क्लेम करना होगा। क्लेम करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है।

  • बीमित व्यक्ति के बच्चे द्वारा छात्रवृत्ति लाभ के लिए आवेदन पत्र भरा जाएगा।
  • यह फॉर्म हर 6 महीने के अंतराल पर भरा जाएगा।
  • फॉर्म जमा करने के बाद नोडल अधिकारी द्वारा फॉर्म का सत्यापन किया जाएगा।
  • नोडल अधिकारी द्वारा सत्यापन के बाद एलआईसी के पेंशन एंड ग्रुप स्कीम को सभी छात्रों की सूची भेजी जाएगी।
  • इस सूची में छात्रों से संबंधित निम्लिखित जानकारी होगी।
    • छात्र का नाम
    • छात्र के विद्यालय का नाम
    • छात्र की कक्षा
    • बिल सदस्य का नाम
    • बीमित व्यक्ति के पॉलिसी संख्या
    • बैंक अकाउंट डिटेल
  • फॉर्म का सफलतापूर्वक सत्यापन होने के बाद छात्रवृत्ति की राशि लाभार्थी के खाते में वितरित की जाएगी।
  • छात्रवृत्ति का लाभ प्रतिवर्ष 1 जनवरी और 1 जुलाई को छह माही आधार पर किया जाता है।
  • फॉर्म का सफलतापूर्वक सत्यापन होने के बाद छात्रवृत्ति की राशि लाभार्थी के खाते में वितरित की जाएगी।
TagsInsurance Insurance Knowledge LIC Copy URL URL Copied Photo of Nandeshwar Katenga Nandeshwar Katenga Send an email 04/09/20220 178 7 minutes read Share Facebook X LinkedIn Tumblr Pinterest Pocket Skype Messenger Messenger Viber Share Facebook X LinkedIn Tumblr Pinterest Reddit VKontakte Odnoklassniki Pocket Skype Share via Email Print
Share:

Comments

Please login to comment.

New Updates

Mar 06, 2025

Top 10 Low Cost Health Insurance Plans in India - Digiforum Space

<!-- .entry-header-outer /--> Share <a href="https://www.facebook.com/sharer.php?u=https://digiforum.space/top-10...

Read more
Mar 06, 2025

What is PayNearby? - Digiforum Space

<!-- .entry-header-outer /--> Share <a href="https://www.facebook.com/sharer.php?u=https://digiforum.space/what-i...

Read more
Mar 06, 2025

What is Sahara India Case? Explained - Digiforum Space

<!-- .entry-header-outer /--> Share <a href="https://www.facebook.com/sharer.php?u=https://digiforum.space/what-i...

Read more
Mar 06, 2025

AePS Service Provider Company List in India - Digiforum Space

<!-- .entry-header-outer /--> Share <a href="https://www.facebook.com/sharer.php?u=https://digiforum.space/aeps-s...

Read more
Mar 06, 2025

Sahayog Multistate Credit Co-op Society Ltd [Bank] - Digiforum Space

<!-- .entry-header-outer /--> Share <a href="https://www.facebook.com/sharer.php?u=https://digiforum.space/sahayo...

Read more

Leaderboard Statistics

Total Users: 7
Updated Daily

Live Users

No users currently online

We use cookies to enhance your browsing experience and analyze our traffic. By clicking "Accept", you consent to our use of cookies. Read our Privacy Policy and Cookie Policy to learn more.