7 Dino tak bank band - अगले ७ दिनों तक बैंक रहेंगे बंद - Digiforum Space

Share
Facebook X LinkedIn Tumblr Pinterest Pocket Skype Messenger Messenger Viber
अगले ७ दिनों तक बैंक रहेंगे बंद
अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई भी जरूरी काम है तो इसे आज यानी गुरुवार और कल यानी शुक्रवार को निपटा लीजिए, क्योंकि आगे त्यौहारों की छुट्टियों और फाइनेंशियल ईयर क्लोजिंग के चलते कई दिन बैंक बंद रहेंगे. इसलिए बेहतर है कि आप अपने बैंक से जुड़े काम इन दो दिनों में ही निपटा लीजिए. क्योंकि अगर इस दौरान आपको ज्यादा कैश की जरूरत हुई तो छुट्टियों के चलते ये आपको नहीं मिल पाएगा और आपको कैश की कमी का सामना करना पड़ सकता है.27 मार्च से 4 अप्रैल तक छुट्टियां ही छुट्टियां!
27 मार्च से 4 अप्रैल तक बैंक बंद रहेंगे. हालांकि बीच में एक दिन बैंक खुलेगा, लेकिन इस दिन कस्टमर्स के काम नहीं हो पाएंगे. नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन राजेंद्र सिंह नेगी के मुताबिक, 25 और 26 मार्च को बैंक खुले रहेंगे, लेकिन इसके बाद लगातार छुट्टियां रहेंगी. नेगी के मुताबिक, शनिवार से बैंकों में छुट्टी रहेगी. एसबीआई के बैंकिग कलेंडर के मुताबिक, 27 मार्च को महीने का अंतिम शनिवार है,जबकि 28 मार्च को रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे.[cq_vc_datatable label1=”तारीख” label2=”छुट्टी”][cq_vc_datatable_item data1=”२७ मार्च” data2=”चौथा शनिवार”][cq_vc_datatable_item data1=”२८ मार्च” data2=”रविवार”][cq_vc_datatable_item data1=”२९ मार्च” data2=”होली त्यौहार”][cq_vc_datatable_item data1=”30 मार्च” data2=”होली : पटना में बैंक बंद रहेंगे, अन्य जगहों पर बैंक खुले रहेंगे”][cq_vc_datatable_item data1=”१ अप्रैल” data2=”बैंक अकाउंट क्लोजिंग”][cq_vc_datatable_item data1=”२ अप्रैल” data2=”गुड फ्राइडे”][cq_vc_datatable_item data1=”३ अप्रैल” data2=”वर्किंग डे”][cq_vc_datatable_item data1=”४ अप्रेल” data2=”रविवार”][/cq_vc_datatable]29 मार्च को होली की छुट्टी के चलते बैंक बंद रहेंगे. 30 मार्च को बैंक खुलेंगे. इस दिन ग्राहक अपने जरूरी काम निपटा सकते हैं. मार्च क्लोजिंग के चलते बैंकों में 31 मार्च को आम लोगों के बैंकिग संबंधी काम नहीं हो पाएंगे. 1 अप्रैल को नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत होगी. ऐसे में इस दिन भी बैंकों में कोई काम-काज नहीं हो पाएगा. दो अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी के चलते बैंक बंद रहेंगे. हालांकि तीन अप्रैल को बैंक खुलेंगे. इस दिन ग्राहकों का काम हो सकता है, लेकिन चार अप्रैल को रविवार को चलते फिर छुट्टी रहेगी. कुल मिलाकर 27 मार्च से लेकर चार अप्रैल तक ग्राहकों के लिए बैंक महज दो ही दिन खुलेंगे. ऐसे में आप आज ही अपने जरूरी काम निपटा लीजिए, ताकि बीच में दो दिन खुलने की स्थिति में आपको भीड़-भाड़ से न जूझना पड़े.
TagsBanking NewsCopy URL URL Copied
Send an email 02/05/20220 217 1 minute read
Share
Facebook X LinkedIn Tumblr Pinterest Pocket Skype Messenger Messenger ViberShare
Facebook X LinkedIn Tumblr Pinterest Reddit VKontakte Odnoklassniki Pocket Skype Share via Email Print