Bank Khata Band Karne Ke Liye Application in Hindi - Digiforum Space

Share
Facebook X LinkedIn Tumblr Pinterest Pocket Skype Messenger Messenger Viber
Bank Khata Band Karne Ke Liye Application in Hindi | खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन पीडीऍफ़
Bank Khata Band Karne Ke Liye Application in Hindi : दोस्तों आज हमने बैंक खाता बंद करवाने का एप्लीकेशन लिखी है। कई बार लोगों को अपना बैंक खाता बंद करवाना होता है यह कई कारणों से हो सकता है।
या तो उनके पास अन्य बैंक में खाता हो सकता है या फिर वह व्यक्तिगत कारणों से अपना खाता बंद करवाना चाहते है। जिसके लिए बैंक में एक एप्लीकेशन देनी होती है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने बैंक खाता बंद करवाने की एप्लीकेशन लिखी है। जिसको देखकर आप भी एप्लीकेशन लिख सकते है।
Bank Khata Band Karne Ke Liye Documents
खाता बंद करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजो आवश्यकता होगी।
- Bank Account Number.
- Account Holder Name.
- Signature Of Account Holder.
- Original Passbook of Bank Account.
- Cheque Book (यदि जारी किया जाता है).
- ATM Card (यदि जारी किया जाता है).
- Identify Proof (Ex. Aadhar Card, Pan Card, Voter ID Card, Driving License).
Bank Khata Band Karne Ke Liye Application in Hindi
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक____________________________(शाखा का नाम लिखें)____________________________(शाखा जिस गांव/शहर में है, वह नाम लिखे)
विषय :– बचत खाता बंद करवाने हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम ____________ (अपना नाम लिखें) है, आपकी बैंक शाखा_______________ (बैंक शाखा का नाम लिखे) में मेरा बचत खाता है। जिसका अकाउंट नंबर___________________ (आपका अकाउंट नंबर लिखें) यह है। मै अपने व्यक्तिगत कारण से अब इस खाते को और इस्तेमाल नहीं करना चाहता/चाहती हूँ।
अतः आपसे निवेदन है कि मेरे बचत खाते को बंद करवाने की कृपा करे और मेरे खाते की शेष राशी मुझे नकद में देने की कृपया करे।
मेरे बचत खाते की जानकारी –
खाता संख्या ____________________नाम ____________________________मोबाइल नं. _____________________पता _____________________________
संलग्न दस्तावेज :-
- आधार कार्ड
- वोटर कार्ड (कोई भी दो सरकारी दस्तावेज की कॉपी प्रार्थना पत्र के साथ लगाएं)
- पास बुक की फोटोकॉपी (ज़ेरॉक्स)
धन्यवाद!
विनीत
आवेदक नाम __________
दिनांक__________
हस्ताक्षर ____________
यह भी पढ़े : Relipay आधार बैंकिंग आईडी रजिस्ट्रेशन फ्री
ये भी पढ़े –
- Mall91 se paisa kamane ke liye kya kare?
- Ok Credit Kya Hai – Udhari Khata Books
- Bharat ATM Kya Hai?
- इस AEPS Company ने Referral Program बंद कर दिया है।
- Online company wp-signup.php in India
Copy URL URL Copied
Send an email 27/09/20230 5,270 1 minute read
Share
Facebook X LinkedIn Tumblr Pinterest Pocket Skype Messenger Messenger ViberShare
Facebook X LinkedIn Tumblr Pinterest Reddit VKontakte Odnoklassniki Pocket Skype Share via Email Print