Axis Bank Account Opening Service - Live on RNFI Portal - Digiforum Space

Share
Facebook X LinkedIn Tumblr Pinterest Pocket Skype Messenger Messenger Viber
Axis Bank Account Opening Service – Live on RNFI Portal
अब इंतजार ख़त्म! Axis Bank में Account opening की सर्विस https://rnfi.in पर Live हो चूका है। सभी रिटेलर्स के मन में यह सवाल था की इस सर्विस के माध्यम से किस प्रकार के बैंक एकाउंट्स खोले जायेंगे।
इस सर्विस के बारे में अधिक जानकारी के लिए अंत तक पढ़े –
बैंक अकाउंट डिजिटल या फिजिकल स्वरूप में खुलेगा?
इस सर्विस का उपयोग करके Saving Account और Current Account – दोनों पप्रकार के अकाउंट खोले जा सकते है। इस तरह के अकाउंट खोलने के लिए ग्राहक को बैंक में जाने की आवश्यकता नहीं है। कोई भी RNFI Retailer अपने ग्राहकों को खाता खोल के दे सकते है। बदले में रिटेलर को प्रति खाता Rs. 200 रूपये कमिशन दिया जायेगा। बता दे की यह Axis Bank का एक Referral Program है, और प्रत्येक सफल रेफरल पर रिटेलर को कमीशन प्रदान किया जायेगा।
इस सर्विस के माध्यम से अकाउंट ओपन करने पर ग्राहक को Full KYC के लिए बैंक में जाने की आवश्यकता नहीं होगी।इसे भी पढ़े : axis bank zero balance account opening online
आवश्यक दस्तावेज –
डिजिटल अकाउंट ओपन करने के लिए आपके ग्राहक के पास ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स होना जरुरी है। किसी भी प्रकार के फाइनेंसियल ट्रांसक्शन्स करने के लिए PAN Card अनिवार्य रूप से सबमिट करना होता है। यहाँ Axis bank का अकाउंट ओपन करने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है। साथ ही डिजिटल KYC के लिए आधार कार्ड एक उत्तम दस्तावेज है और एक्सिस बैंक में अकाउंट खोलने की प्रक्रिया में आवश्यक है, आधार कार्ड के मदद से आसानी से KYC पूर्ण कर सकते है।
- PAN Card (पैन कार्ड)
- Aadhar Card (आधार कार्ड)
- Personal Details (ऑनलाइन फॉर्म में व्यक्तिगत जानकारी भरना होगा।)
- KYC Verification via Video Call (KYC वेरिफिकेशन के लिए Video Call करना होगा।)
Copy URL URL Copied
Send an email 03/10/20222 250 1 minute read
Share
Facebook X LinkedIn Tumblr Pinterest Pocket Skype Messenger Messenger ViberShare
Facebook X LinkedIn Tumblr Pinterest Reddit VKontakte Odnoklassniki Pocket Skype Share via Email Print