Paynearby Registration Kaise Kare?
Paynearby Retailer Registration Kaise Kare : अगर आप कोई CSP लेने की सोच रहे हैं तो हम आपको यहां पर बता दें कि भारत की नंबर वन कंपनी Paynearby बहुत ही तेजी से उभर रही है। यह एक ऐसा पोर्टल है जो कि अपने ग्राहकों को पूरी तरह से संतुष्ट करता है और सबसे अच्छी सेवाएं प्रदान करता है इसमें ग्राहकों को सबसे ज्यादा कमीशन दिया जाता है जो कि आपके लिए एक फायदेमंद सौदा होगा। पेनियरबॉय CSP फ्रेंचाइजी लेकर आप अपनी दुकान को डिजिटल दुकान बना सकते हैं और सभी प्रकार के लेनदेन डिजिटल रूप से कर सकते हैं। इसके अलावा Paynearby ने अपना मिनी एटीएम भी लॉन्च किया है जिसके माध्यम से आप एटीएम कार्ड से भी लेनदेन कर सकते हैं।
Update : अब Paynearby से जुड़े नए रिटेलर्स Paynearby App के माध्यम से स्वयं KYC कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें – Paynearby KYC Pending – कैसे सेल्फ KYC करें?
अगर आप Paynearby Registration प्रक्रिया से अवगत नहीं है, तो कुछ ना करे, हमें संपर्क करें –
यदि आपको रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पता नहीं है , तो हमारे साथ जुड़े। अच्छे सपोर्ट के साथ आपके बिज़नेस को बढ़ने में सहायता करेंगे। हमें एक बार सेवा का अवसर अवश्य दे।
Services Provided by Paynearby
अगर आपके यहां कोई ग्राहक पैसे निकालने आता है तो आप उसको अपनी दुकान से ही पैसे निकाल कर दे सकते हैं या फिर आपको कहीं पर भी पैसा ट्रांसफर करना हो तो आप बड़े ही आसानी से पूरे देश भर में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं इसके अलावा मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिल पेमेंट, इंश्योरेंस और ढेर सारे सेवाओं का लाभ अपने ग्राहकों तक पहुंचा सकते हैं।
Paynearby के साथ जुड़कर निम्नलिखित प्रकार की सेवाएं अपने ग्राहकों को प्रदान कर सकते हैं –
- Aadhar withdrawal
- Balance enquiry
- बैंक मिनी स्टेटमेंट
- Micro-ATM Service
- Bill Payment
- Money Transfer To Any Bank
- Payment Collection via SMS Payment
- Cash (EMI) Collection
- Insurance
- Mobile recharge
- DTH recharge
- Credit Card Bill
- FASTag
- Bus Booking
- Air Booking
- and many more….
इसे भी पढ़े : Rapipay Registration Kaise kare?
पैनियरबाय में पंजीकरण करने के लिए लगने वाले दस्तावेज़/Documents ✔
India में डिजिटल eKYC करने के लिए अधिकतर आधार कार्ड का उपयोग किया जाता है। साथ ही फाइनेंसियल सर्विसेस और टैक्सेशन से जुडी सर्विस हो तो PAN Card प्रदान करना भी अत्यवश्यक होता है। इसी प्रकार से Paynearby Registration के लिए भी दोनों Documents आवश्यक होते है।
- PAN कार्ड (ओरिजिनल) [✔]
- आधार कार्ड (ओरिजिनल) [✔]
- बैंक पासबुक (खाता पुस्तक)
- और जिन्हें रिटेलर के रूप में पंजीकरण करना है, वह व्यक्ति की उपस्थिति। (KYC करते वक्त रिटेलर का लाइव फोटो के लिए और eKYC के लिए ऊँगली का निशान) [✔]
- रिटेलर का फिंगरप्रिंट लेके eKYC [✔]
यह भी पढ़े : आरडी सेवा पंजीकरण क्यों अनिवार्य है?
Paynearby registration kaise kare?
यह अच्छी आय उत्पन्न करने का अवसर प्रदान करता है। इस सर्विस के मदत से आप अपने ग्राहक के बैंक संबंधित सभी क्रियाएं/एक्टिविटीज कर सकते है। जैसे कि बैंक राशि की जांच, नकद निकासी, खाते में पैसे जमा करना आदि।
आप अगर पेनियारबाय का रिटेलर बनना चाहते हे तो, पेनियारबाय रिटेलर एप्लिकेशन के माध्यम से पंजीकरण कर सकते है। पंजीकरण करने के बाद आपका केवायसी करना अनिवार्य है। केवायसी करने के लिए आप किसी नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर को अपॉइंट करने को कस्टमर केयर में कॉल करके बता सकते हो।
अपडेट -> Paynearby अप्प में आप स्वयं का KYC कर सकते है, आपके पास KYC करने के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर होना आवश्यक है।
Android App या ऑफिसियल वेबसाइट पर स्वयं रजिस्ट्रेशन कर सकते है। रजिस्ट्रेशन करने के बाद रिटेलर की आईडी किसी नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर के आईडी में मैपिंग हो जाती है। या फिर Paynearby Customer Care में कॉल करके रिटेलर अपने मनपसंद डिस्ट्रीब्यूटर के आईडी में अपनी आईडी मैप करा सकता है।
मैप्पिंग हो जाने के बाद डिस्ट्रीब्यूटर आपके बिज़नेस लोकेशन पर आकर KYC करेगा और 4-5 दिन भीतर AEPS सर्विस एक्टिवेट हो जायेगा। Paynearby ID के लिए 1000 रुपये का रजिस्ट्रेशन देना होगा।
Paynearby Links :
- Retailer Registration
- Distributor registration
- Android App
- Paynearby Commission
स्वयं आईडी न बनाएं!
यदि कोई डिस्ट्रीब्यूटर आपका पहचान का है तो, आप Paynearby में खुद से पंजीकरण करने की गलती ना करे। बल्कि अपने पहचान वाले नजदीकी Distributor से संपर्क करे और उन्हें बताये कि आपको आइडी बनाना है। अगर आप इस प्रकार से आइडी बनाते है, तो आपको अपने एरिया में डिस्ट्रीब्यूटर ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी। और केवायसी भी जल्द हो जाएगी।
Duplicate PAN
अगर आप स्वयं पेनियरबॉय में पंजीकरण करते है, साथ में PAN नंबर भी सबमिट करते है। उसके बाद, आप दोबारा दूसरे मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करने की प्रयास करते है तो Duplicate PAN – यह प्रॉब्लम आता है। इस प्रॉब्लम से छुटकारा पाना, इतना आसान तो नहीं लगता क्योंकि आप वह अकाउंट डिलीट नहीं कर सकते और PAN नंबर को भी हटाया नहीं जा सकता। अगर पेनियरबॉय के साथ काम करना है, तो आपको उसी अकाउंट का KYC करना होगा, जिसे आप स्वयं बनाये है और पैन नंबर सबमिट किये है। KYC हो जाने के बाद आप चाहे तो मोबाइल नंबर चेंज कर सकते है।
मैं स्वयं पंजीकरण के बाद केवाईसी के लिए किससे संपर्क करूं? – यह सवाल आपके मन भी आया होगा। आपके पंजीकरण करने के बाद आपका अकाउंट/आईडी आपके नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर के आईडी से मैपिंग हो जाती है। और आपको KYC करने के लिए डिस्ट्रीब्यूटर से मिलना होता है।
यदि आपकी आईडी किसी डिस्ट्रीब्यूटर में मैप नहीं हुवा है, तो पेनियरबॉय कस्टमर केयर में फ़ोन करके रिक्वेस्ट दर्ज कर सकते है। रिक्वेस्ट दर्ज करने के लिए आपको अपने नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर का नाम और कांटेक्ट नंबर पता होना आवश्यक है। आपको डिस्ट्रीब्यूटर का मोबाइल नंबर Paynearby एंड्राइड अप्प में ही मिलेगा – वह कैसे ढूंढे समझने के लिए यहाँ क्लिक करे।
FAQs – Frequently Asked Questions
Paynearby के साथ पंजीकरण करने के लिए कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता है?
पंजीकरण करने के लिए PAN Card, Aadhar Card, Bank Passbook इन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। यदि नाम में कोई गलतियां है, तो एक declaration form भी साथ में जोड़ना होगा। रिटेलर की उपस्तिथि अनिवार्य है।
Paynearby Registration Kaise Kare?
पेनियरबॉय ऍप में Registration करना आसान है। यदि आपके पास PAN Card, आधार कार्ड और एक बायोमेट्रिक डिवाइस है, तो आप Self Registration करके Self KYC भी कर सकते है।
Paynearby Referral Code का इस्तेमाल कैसे करें?
Paynearby App में Registration करते वक्त आपको Referral Code दर्ज करने को कहा जाता है। Referral Code का उपयोग करके Rs. 200 का Discount प्राप्त कर सकते है। हमारा Paynearby Referral Code 9422030311 है, आप इसे रजिस्ट्रेशन करते वक्त प्रविष्ट कर सकते है।
ये भी पढ़े –
- Paynearby DMT User KYC Kaise Kare? – Part1
- Rapipay Registration Kaise Kare?
- Paynearby Money Transfer Kaise Kare?
- Mantra recharge kaise kare?
- Aadhar card se paise kaise check kare?
मुझे पायनेरबी ka फरचाईजी लेनी है