Paynearby NSDL PAN Card Service Live

Paynearby NSDL PAN Card Service

Paynearby PAN card apply online : NSDL का PAN Card Registration Service सबसे आसान है, इसीलिए ज्यादातर लोग NSDL की  पैन कार्ड सर्विस लेना पसंद करते है। कुछ दिन पहले RNFI Services ने भी NSDL PAN Card सर्विस को अपने पोर्टल में जोड़ा था, और अब Paynearby ने भी अपने वेबसाइट पर सर्विस को लाइव किया है। एनएसडीएल का बेस्ट पार्ट यही है, की इसमें न तो कोई डॉक्यूमेंट अपलोड करना पड़ता है ना ज्यादा देर वेट की जरुरत है। बस पैन कार्ड के लिए Apply  करे और 30 मिनट्स के भीतर आवेदक के ईमेल पते पर ई पैन  डिलीवर होगा। 

इस सर्विस को कैसे एक्टिवेट करना है, पैन कार्ड के कैसे आवेदन करना, कौनसे डिवाइस को उपयोग eKYC करने के लिए किया जायेगा। इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए आगे पढ़िए।

इसे भी पढ़े : How to link Aadhaar with PAN card online step by step

NSDL PAN Card Registration and Activation

Paynearby के वेबसाइट में लॉगिन करके  NSDL PAN Service एक्टिवेट कर सकते है। इसके लिए आपके पास पहले से एक Paynearby की Retailer ID होनी चाहिए।  यदि आपके पास रिटेलर आईडी नहीं है तो यहाँ क्लिक करके Paynearby के लिए रजिस्ट्रेशन करें और आवश्यक सेवाओं को सक्रीय करें। पेनियरबॉय में रजिस्ट्रेशन करते वक्र Referral code 9422030311 दर्ज करना ना भूले। रेफरल कोड का इस्तेमाल करके आप 200 रूपये का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते है।
इसे भी पढ़े : UTI PAN Card

PAN Card Application Fee

NSDL PAN Card सर्विस का उपयोग करके ePAN और फिजिकल ऐसे दोनों प्रकार के पैन कार्ड्स बना सकते है। ePAN मतलब डिजिटल पैन कार्ड होता है। और फिजिकल पैन कार्ड मतलब आवेदक के एड्रेस पर एक प्रिंटेड पैन कार्ड भेजा जायेगा। ePAN कार्ड बनाने के लिए 72 रूपये फी लगेगी, वही फिजिकल पैन कार्ड के लिए 107 रूपये लगेंगे। इसे भी पढ़े : Online PAN Verification by PAN Number

How to apply for NSDL PAN card?

एनएसडीएल के माध्यम से पैन कार्ड आवेदन करने के लिए पहले Paynearby Retailer पोर्टल पर लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने बाद NSDL PAN Service पर क्लिक करके 3 स्टेप  कम्पलीट करना होगा। इसमें किसी प्रकार डाक्यूमेंट्स या सिग्नेचर अपलोड करने की आवश्यकता नहीं होगी। यह प्रोसेस 100% पेपरलेस और डिजिटल है।

ध्यान रहे, NSDL का सर्विस केवल PC या Laptop में कर सकते है। मोबाइल में ब्राउज़र  कनेक्शन/कम्युनिकेशन ना होने के वजह मोबाइल फ़ोन में उसे नहीं कर सकते।

इस सर्विस के साथ Mantra MFS100 और Morpho MSO 1300 ये 2 डिवाइस वर्क करते है। इनके अलावा दूसरा डिवाइस वर्क नहीं करता।

इसे भी पढ़े : How to link Aadhaar with PAN card online step by step


NSDL PAN Card

Written by

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Leave a Comment