E-Commerce

How to use Flipkart gift card

How to use Flipkart gift card

फ्लिपकार्ट गिफ्ट कार्ड प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट है और कैश के बराबर है जिसे केवल फ्लिपकार्ट पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे आप कहा कैसे यूज़ कर सकते इसकी सम्पूर्ण जानकारी होने के बाद ही आप फ्लिपकार्ड को सही तरह इस्तेमाल कर सकते है इसलिए हमने How to use Flipkart gift card? यह आर्टिकल लिखा है।

Flipkart Gift Cards पूर्ण रूप डिजिटल कार्ड होते है। इन कार्ड्स में एक 16 आंकड़ों का नंबर होता है, उसे Gift Card Code कहा जाता है और 6 डिजिट का PIN होता है।  इन नंबर्स का उपयोग करके अपने गिफ्ट कार्ड की वैल्यू रिडीम कर सकते है। इन कार्ड्स का उपयोग दोस्तों या रिस्तेदारों में गिफ्ट देने के लिए किया जाता है। ZestMoney, Snapmint और KreditBee जैसे लेंडिंग प्लेटफार्म भी गिफ्ट कार्ड के रूप Consumer Durable Loan प्रदान करते है। इन गिफ्ट कार्ड्स को चेकआउट के वक्त Use करके रिडीम कर सकते है। रिडीम करते वक्त गिफ्ट कार्ड कोड और पिन, दोनों नंबर्स डालने पड़ते है।

इसे भी पढ़ेHow to get Amazon Gift Card Loan




Flipkart GC का उपयोग कैसे करें

फ्लिपकार्ट के गिफ्ट कार्ड को शार्ट में “GC” बोला जाता है। यदि आपको किसी ने गिफ्ट कार्ड भेट स्वरूप दिया है, तो उसे आप फ्लिपकार्ट से प्रोडक्ट आर्डर करके उपयोग कर सकते है। निचे गिफ्ट कार्ड का उपयोग करने का तरीका स्टेप बाय स्टेप दिया हुआ है।

इसे भी पढ़े : Convert Flipkart Gift Card to Cash

  1. कोई एक प्रोडक्ट को चुने और “Buy Now” बटन पर क्लिक करें।
  2. Shipping Address चुने।
  3. आगे GST एप्लीकेबल हो तो GST Number दर्ज करे और “Continue” पर क्लीक करें।
  4. आगे पेमेंट मेथड सेलेक्ट करने को कहा जायेगा, पेज निचे स्क्रोल करें, सबसे निचे आपको “+Gift Card” का विकल्प दिखेगा।
  5. Gift Card पेमेंट मेथड पर क्लिक करें – – क्लिक करने के बाद 16 डिजिट का Voucher Number और 6 डिजिट का Voucher Pin प्रविष्ट करें।
  6. वाउचर नंबर और पिन दर्ज करने के बाद Apply बटन पर क्लिक करें।
  7. यदि आपने सभी डिटेल्स सही डाला होगा तो वाउचर मूल्य अप्लाई हो जायेगा और आप आर्डर कर पाएंगे।

इसे भी पढ़े : Flipkart delivery franchise

flipkart gift card terms and conditions

Flipkart GC Terms and Condiotions –

Read more about : flipkart gift card terms and conditions.

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button