AEPS

What is Distributor ID in AePS Business

What is Distributor ID in AePS Business

AePS Business से सम्बंधित बहुत ऐसे टर्म्स या शब्द है, जिनका ज्ञान एक AePS उपयोगकर्ता को मालूम होना चाहिए। जो AePS बिज़नेस से जुड़ना चाहते है और नए है, ऐसे कुछ लोगों को Retailer और Distributor में अंतर समझ में नहीं आता, इसलिए हमने यह पोस्ट Distributor के बारे में लिखा है। इस लेख को पढ़ने के बाद आप जानेंगे की डिस्ट्रीब्यूटर कौन है और डिस्ट्रीब्यूटर का काम क्या होता हैं?

Meaning of AePS Distributor

AePS कंपनियों में डिस्ट्रीब्यूटर्स महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। डिस्ट्रीब्यूटर ही ऐसा व्यक्ति होता है, जो कंपनी के लिए रिटेलर्स ढूंढ़ता है और उन्हें कंपनी से जोड़ता है। AePS Distributors का मुख्य काम Retailers को ऑनबोर्ड करना उनकी KYC करना करना है। साथ ही भविष्य में AePS में कोई समस्या आने पर रिटेलर्स को सहयता भी करना पड़ता है।

डिस्ट्रीब्यूटर्स के ऊपर Super Distributor या कंपनी का अधिकारी होता है, उस अधिकारी को Sales Manager (सेल्स मैनेजर) या RM (रिलेशनशिप मैनेजर) कहा जाता है।

AePS Distributor के कार्य

एक डिस्ट्रीब्यूटर का काम होता है की वह मार्किट में रिटेलर्स ढूंढे और उन्हें कंपनी में जोइनिंग कराये, और समय-समय पर अपने रिटेलर्स को सहयता करें। रिटेलर्स के के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने के लिए डिस्ट्रीब्यूटर को उनके साथ लगातार संपर्क में रहने की जरूरत होती है।

कुछ ऐसे भी लोग होते है, जो कंपनी से रिटेलर के रूप में जुड़ना चाहते है, लेकिन डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेलर में अंतर पता न होने के वजह से डिस्ट्रीब्यूटर आईडी लेते है।

डिस्ट्रीब्यूटर्स के कुछ कर्त्तव्य निचे सूचि में दिए हुए है –

  1. नए रिटेलर्स ढूँढना।
  2. रिटेलर्स की KYC करना।
  3. कंपनी को प्रमोट करना।
  4. रिटेलर्स को समय समय पर सहायता करना।
  5. रिटेलर्स को प्रशिक्षण/ट्रेनिंग प्रदान करना।
  6. कंपनी द्वारा प्रसारित messages या नोटिफिकेशन्स रिटेलर्स तक पहुँचाना।
  7. AePS बिज़नेस को बढ़ाने और रिटेलर की कमाई को बढ़ाने के लिए उपाय सुझाना।

AePS Distributor Registration

यदि आप डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में काम करना चाहते है, तो आप हमसे जुड़कर डिस्ट्रीब्यूटर का कार्य कर सकते है और अच्छी खासी इनकम कमा सकते है।

हम (NSK MultiServices), RNFI Services Pvt. Ltd. के साथ काम कर रहे है, और हमे सुपर डिस्ट्रीब्यूटर्स, डिस्ट्रीब्यूटर्स और रिटेलर्स की तलाश है, जो मन लगा के ईमानदारी से काम करना चाहे।

रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज –

  1. पैन कार्ड
  2. आधार कार्ड
  3. मोबाइल नंबर ईमेल आईडी
  4. पेमेंट का स्लिप/ स्क्रीनशॉट
  5. दूकान का नाम

Investment for distributor ID

RNFI Services का डिस्ट्रीब्यूटर आईडी प्राप्त करने के लिए शुरुआत में Rs. 1000 रूपये इन्वेस्ट करने की आवश्यकता है, यह कीमत समय – समय पर बदलती रहती है।

Rs. 1000 रूपये 10 बेसिक रिटेलर आईडी दिए जायेंगे, जिससे आप 10 रिटेलर आईडी बना सकते। इसके अलावा, यदि आपको फिंगर प्रिंट स्कैनर, थर्मल प्रिंटर, मिनी एटीएम और रिटेलर आईडी खरीदने हो तो डायरेक्ट डिस्ट्रीब्यूटर पोर्टल से या फिर हमारे पास से प्रोडक्ट खरीद सकते है।

RNFI Services – डिस्ट्रीब्यूटर आईडी की खासियत

  1. रिटेलर की KYC करने के लिए रिटेलर के लोकेशन पर जाने की आवश्यकता नहीं है।
  2. KYC करने के लिए 3 प्रकार के KYC मेथड
  3. रिटेलर के प्रत्येक लेनदेन पर कमीशन
  4. सबसे कम कीमत पर मिनी एटीएम उपलब्ध
  5. थोक ऑर्डर्स पर डिस्काउंट
  6.  रिटेलर रजिस्ट्रेशन करने पर एक्स्ट्रा इंसेंटिव
  7. बेस्ट सपोर्ट एंड ट्रेनिंग
  8. कोई प्रेशर या टारगेट नहीं
  9. कोई वर्किंग टाइम नहीं, आप अपने फ्री टाइम में काम कर सकते है।

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Related Articles

Back to top button