Paymonk Bank Account Opening
Bank Account Opening का काम हर कोई लेना चाहता है लेकिन कोई भी रिटेलर आईडी में प्रॉपर Bank Account Opening सर्विस नहीं मिलता है। यदि आप बैंक अकाउंट ओपनिंग का कार्य करना चाहते है, तो आपको किसी बैंक का CSP लेना होगा। RNFI Services, Spice Money, Roinet, Paynearby आदि कम्पनियाँ केवल बेसिक बैंकिंग सर्विसेस प्रदान करने का कार्य करते है, जिसमे आधार के माध्यम से कॅश विथड्रावल, बैलेंस इन्क्वैरी, मिनी स्टेटमेंट जैसे लेनदेन कर सकते है।
डायरेक्ट कॅश डिपाजिट और अकाउंट ओपनिंग जैसी सेवाएं केवल बैंकिंग कीओस्क (CSP) चलाने वाले BC एजेंट के पास ही हो सकती है।
Paymonk कंपनी के रिटेलर प्लान में Bank Account Opening सर्विस दिखाई गई है, लेकिन वे सभी लिंक सम्बंधित बैंक के वेबसाइट में रेडिरेक्ट होते है। मतलब, वे लिंक्स केवल ऑनलाइन बैंक अकाउंट के है, जो बैंक्स ऑनलाइन डिजिटल बैंक अकाउंट खोलने की अनुमति देते है। इस वजह से लोग गुमराह हो जाते है और आईडी ले लेते है।ये बात केवल Paymonk में ही नहीं, बल्कि बहुत सारे पोर्टल में देखा गया है। अपने प्रोडक्ट/सर्विसेस को प्रमोट करने के लिए डिजिटल बैंक अकाउंट ओपनिंग के नाम पर आईडी बेचा जाता है।हालाँकि, ये बात 100% सच है की आप अपने ग्राहकों के लिए डिजिटल बैंक अकाउंट ओपन कर सकते है, लेकिन इस तरह खोले गए खाते केवल १ साल तक ही वैद्य होते है, उसके पश्चात खाताधारक को स्वयं मुख्य ब्रांच में जाकर KYC करना पड़ता है।
कुछ बैंक्स वीडियो KYC के माध्यम से कस्टमर का KYC करते है, जिससे डिजिटल खाता खोलना सरल और आसान हो गया है।
इस तरह के लिंक का उपयोग करके खाता खोलने के लिए PAN कार्ड अनिवार्य होता है, हर व्यक्ति के पास नहीं होता है। साथ ही ऑनलाइन KYC के लिए UIDAI से आधार OTP ग्राहक के मोबाइल नंबर पर आना चाहिए। यदि ये दो दस्तावेज ग्राहक सही तरह से प्रस्तुत करता है, खाता आसानी से खुल जायेगा।इस विषय पर आप सभी से निवेदन है की कोई भी CSP या रिटेलर आईडी लेने से पहले अच्छी तरह जाँच-परख कर ले, और जब आपको लगे की आईडी लेना उचित है तभी आईडी ले।
यदि यह लेख आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें और जागरूकता बढ़ाये।