Paynearby micro ATM
Paynearby का Micro ATM अपने दुकान में लगवा के, अपने दुकान को कॅश पॉइंट बना सकते है। केवल ₹1899 रूपये निवेश करके अपनी आमदनी दुगुना कर सकते है।
Paynearby के साथ PAX कंपनी का D180 मॉडल दिया जाता है। यह माइक्रो एटीएम वजन में बहुत हल्का होता है, इसे आप आसानी से जेब में भरके ले जा सकते है। इसमें 500 mAH की इनबिल्ट बैटरी होती है, जिसे माइक्रो USB केबल के जरिये चार्ज किया जा सकता है। मैग्नेटिक स्ट्राइप और चिप आधारित ऐसे दोनों प्रकार के डेबिट कार्ड इस मशीन के साथ उपयोग किये जाते है।
Paynearby का Micro ATM कहाँ से ख़रीदे ?
यदि आप पेनियरबॉय के रिटेलर है, तो आपको Micro ATM के लिए अपने डिस्ट्रीब्यूटर या RM (रिलेशनशिप मैनेजर) से संपर्क करना चाहिए। माइक्रो एटीएम की कीमत 1899 रूपये है, यह कीमत केवल एक बार ही देना है, इस पर कोई मंथली रेंटल चार्जेस देने की आवश्यकता नहीं होगी।
Paynearby Micro ATM Price
यह माइक्रो एटीएम में केवल डेबिट कार्ड से नगद निकाशी किया जाता है, इस डिवाइस की कीमत 3500 रूपये है, इस पर कोई मंथली रेंटल चार्जेस देने की आवश्यकता नहीं है और सरकार द्वारा MDR शुल्क पर भी छूट है।
Micro ATM को कैसे उपयोग कर सकते है ?
PAX D180 – Micro ATM एक ब्लूटूथ इनेबल्ड डिवाइस है, इस डिवाइस का उपयोग करने के लिए आपको इसे अपने मोबाइल से ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के सहायता से कनेक्ट करना होगा। यदि आप इसे PC/लैपटॉप के साथ इस्तेमाल करना चाहते है, तो USB केबल के साथ कनेक्ट करने की आवश्यकता होगी।
मोबाइल के उपयोग करने के लिए किसी प्रकार का अतिरिक्त सॉफ्टवेयर की आवश्यकता नहीं है, लेकिन लैपटॉप/PC में उपयोग करने के लिए आपको ड्राइवर्स इनस्टॉल करने की आवश्यकता होगी।
Paynearby Micro ATM Commission
पेनियरबॉय के AePS सर्विस के साथ-साथ माइक्रो एटीएम लेनदेन पर भी रिटेलर/डिस्ट्रीब्यूटर को कमीशन प्रदान किया जाता है। कमीशन के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।