Paynearby KYC Online
Paynearby का Registration आप स्वयं कर सकते है। रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको KYC करना अनिवार्य है। eKYC करने के लिए आपको अपने पते पर किसी नजदीकी Paynearby Distributor को बुलाना पड़ेगा। Paynearby की आईडी आप जिस लोकेशन पर बनाते है (रजिस्ट्रेशन करते है), उसी लोकेशन पर आपका eKYC हो पायेगा। यदि यदि आप KYC किये बिना AePS सर्विस इस्तेमाल करने की कोशिस करते है तो “Your AEPS service not active, Please contact RM” यह सुचना दिखाई देगा। इसका मतलब आपको KYC करने की आवश्यकता है।
how to do Paynearby eKYC?
पहले पेनियरबॉय का KYC करने के लिए डिस्ट्रीब्यूटर को अपने पते पर बुलाया जाता था। लेकिन कोरोना संकट के कारन पेनियरबॉय ने अप्रेल 2020 को ऑनलाइन KYC करने का विकल्प उपलब्ध कराया है। PAN कार्ड और आधार कार्ड अपलोड करके आसानी से KYC किया जा सकता है। इस KYC प्रक्रिया को Self DigiKyc नाम दिया गया है। Self DigiKyc करने के बाद, जब चाहे डिस्ट्रीब्यूटर से बात करके KYC अपग्रेड कर सकते है।
यदि डिस्ट्रीब्यूटर के कांटेक्ट डिटेल्स ढूंढने में परेशानी हो रही हो तो यह लेख जरूर पढ़े : Paynearby Helpline Numbers
Paynearby online registration
लेफ्ट साइड मेनू पर क्लिक करे -> जहा आपका नाम दिख रहा हो उसपर क्लिक करे -> KYC टैब पर क्लिक करे ->PAN कार्ड और आधार कार्ड अपलोड करे -> Do Self DigiKyc पर क्लिक करे -> आधार कार्ड अपलोड करे ->आपका शेल्फी फोटो लेके अपलोड करे -> आपके डाक्यूमेंट्स वेरीफाई होते तक रुके और फिर से प्रोफाइल में KYC टैब ओपन करे -> Do Self eKYC पर क्लिक करे -> सेल्फ eKYC करने के लिए आपके पास फिंगरप्रिंट स्कैनर उपलब्ध होना आवश्यक है। -> आपके पास उपलब्ध फिंगरप्रिंट डिवाइस सेलेक्ट करे -> 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करे -> स्वयं का ऊँगली स्कैन करे।
आपका eKYC सफल हो जायेगा और अभी आप नियमित रूप से सभी सर्विसेज इस्तेमाल कर पाएंगे।
यह भी पढ़े : Paynearby Distributor Commission Chart
यदि आपने पैकेज अपग्रेड नहीं किया है तो आपको 1040 रूपये वॉलेट में लोड करके पैकेज अपग्रेड करना होगा तभी एप्लीकेशन में मौजूद सभी सर्विसेस उपयोग कर पाएंगे। eKYC और 1040 रूपये का पेमेंट करने के बाद 4-5 दिन के भीतर AePS सर्विस एक्टिवेट हो जायेगा।
Kyc