RNFI Registration – Powered by ICICI Bank
RNFI एक बैंकिंग, फाइनेंसियल सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी है। यह कंपनी ICICI बैंक का AePS सर्विस प्रदान करती है, जो Relipay नाम से जाना जाता है। आज हम RNFI अप्प का उपयोग करने के लिए Retailer Registration कैसे करते है? यह देखेंगे।
Documents required for RNFI Registration
RNFI की ID लेने के लिए पहले registration और KYC करना अनिवार्य है। पंजीकरण करने के लिए आपके पास निम्नलिखित चीजे अवश्य होनी चाहिए –
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
Relipay की एक अच्छी बात है की, रजिस्ट्रेशन करने की लिए डिस्ट्रीब्यूटर/सुपर डिस्ट्रिबुटर को ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स शेयर करने की आवश्यकता नहीं होती। पैन नंबर और मोबाइल नंबर के आधार पर रिटेलर आईडी बनाया जाता है, उसके बाद रिटेलर को स्वयं ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स Relipay App के माध्यम से अपलोड करना पड़ता है।
रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया
RNFI में Registration करने के लिए 3 स्टेप्स पूरा करना पड़ता है।
- रिटेलर क्रिएशन – रजिस्ट्रेशन करने से पहले डिस्ट्रीब्यूटर रिटेलर के डाक्यूमेंट्स चेक करेगा और डाक्यूमेंट्स सही होने पर RNFI के सिस्टम में रिटेलर आईडी बना दिया जायेगा।
- New User Validation – यूजर क्रिएट करने के बाद रिटेलर के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर RNFI का लॉगिन आईडी और टेम्पररी पासवर्ड मैसेज कर दिया जायेगा। साथ ही RNFI का एप्लीकेशन का लिंक भी मैसेज में दिया होगा, उस लिंक का उपयोग करके एप्लीकेशन प्लेस्टोर से डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करने के बाद लॉगिन ना करते हुए “New User Validation” पर क्लिक करें। नेक्स्ट स्क्रीन पर “Retailer” ऑप्शन का चयन करे। -> रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करने पर पहले से ही सिस्टम में दर्ज रिटेलर डाटा दिखाई देगा, यदि दर्ज विवरण में कोई गलती है तो उसे रिटेलर एडिट करके अपडेट कर सकता है।
टर्म्स & कंडीशंस पढ़े और चेकबॉक्स [] पर क्लिक करे। उसके निचे दो विकल्प KYC विकल्प दिए होते है – Aadhar Verification और Video KYC, यदि रिटेलर का मोबाइल नंबर आधार नंबर से लिंक्ड है तो Aadhar Verification विकल्प क्लिक करे, अन्यथा Video KYC का चयन करके आगे बढे। Video KYC के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करे।
- आधार वेरिफिकेशन – यदि आप आधार वेरिफिकेशन चुने है तो आगे पढ़े या वीडियो KYC के लिए यहाँ क्लिक करे। आधार वेरिफिकेशन विकल्प पर क्लिक करने के बाद रिटेलर का आधार नंबर या VID दर्ज करे -> Captcha code दर्ज करे। इसके बाद आधार OTP प्राप्त करने के लिए दो विकल्प दिखेंगे यदि रिटेलर mAadhar अप्प उपयोगकर्ता हो तो उस अप्प से OTP दर्ज करे या फिर पहला विकल्प का चयन करके आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर परप्राप्त OTP दर्ज करे। OTP दर्ज करने के बाद ठीक उसके निचे आधार कार्ड कंपनी से शेयर करने के लिए “Share Code” (कोई भी चार अंक दर्ज कर सकते है।) दर्ज करे। नेक्स्ट स्क्रीन पर आपके आधार डिटेल्स दिखाई देंगे , सबसे निचे “Finish” बटन पर क्लिक करे।
- इस स्टेप में रिटेलर को अपना लाइव शेल्फी फोटो अपलोड करना होगा, आधार कार्ड के फोटो से सिस्टम द्वारा मैच किया जायेगा। इसी स्टेप पर आधार वेरिफिकेशन कम्पलीट हो जायेगा।
[vc_row_inner][vc_column_inner]
Video KYC – वीडियो KYC
यदि आप वीडियो KYC के जरिये वेरिफिकेशन करना चाहते है, निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करे।
- वीडियो KYC ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगली स्क्रीन पर लिंक जनरेट (उत्पन्न) करने को कहा जायेगा। “Generate Link” पर क्लिक करने पर एक लिंक उत्पन्न होगा (यह लिंक आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भी भेजा जायेगा।) उसे कॉपी करके ब्राउज़र में ओपन करे।
- ओपन करने के बाद camera और microphone की परमिशन के लिए पूछा जायेगा, allow करे (अनुमति स्वीकार करे।)।
- अभी आप देख सकते है की एक वीडियो दिया हुवा है जिसपर क्लिक करके आपको वीडियो रिकॉर्ड करना है। और उसके निचे आपके डिटेल्स है जिन्हे आप पढ़के वीडियो रिकॉर्ड करने वाले है।
- वीडियो केवल एक मिनट तक रिकॉर्ड होगा। आपके डिटेल्स हिंदी और अंग्रेजी दोनों में से किसी एक भाषा में पढ़ के रिकॉर्ड कर सकते है। भाषा बदलने के लिए “Click for Hindi/English” करे।
- वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद प्रीव्यू करके देख सकते है। और सब कुछ सही रहा तो “Confirm” बटन पर करके वीडियो सबमिट करे।
[/vc_column_inner][/vc_row_inner]Click here for Relipay Registration