इस AEPS Company ने Referral Program बंद कर दिया है।

इस AEPS Company ने Referral Program बंद कर दिया है।

AEPS कंपनियां स्वयं को बेहतर बनाने के लिए कई प्रकार के उपाय करते है। Referral Program एक बेस्ट प्रोग्राम है, जिससे नए यूजर्स को कंपनियां अपनी ओर आकर्षित करते है। Rapipay, Spice Money और पेनियरबॉय ये ऐसी ही 3 कम्पनिया है जो रेफरल प्रोग्राम का उपयोग करके नए रिटेलर्स को ऑनबोर्ड करते है। इस प्रकार के रेफरल प्रोग्राम का फायदा उठाकर Rapipay ने 5 लाख से ज्यादा रिटेलर्स बहुत कम समय में जोड़ लिया है। Rapipay का रिटेलर आईडी फ्री होने के कारन ज्यादा से ज्यादा रिटेलर्स ने ज्वाइन कर लिया और प्रत्येक Referral पर डिस्ट्रीब्यूटर को एक्स्ट्रा बोनस दिया गया, इसी वजह से Rapipay का Referral Program सक्सेसफुल रहा। लेकिन रिटेलर्स ऐसे है की कभी समाधान नहीं हुए और Perfect AEPS Service के तलाश में निकल पडे। 

इसे भी पढ़े : What is Affiliate Marketing?

Rapipay-free-registration-Referral-code

Rapipay pvt ltd

एक्चुअली Rapipay ने अपनी रेफरल प्रोग्राम बंद नहीं किया है लेकिन जो डिस्ट्रीब्यूटर्स को बोनस दिया जाता था उसे बंद कर दिया गया है। अब डिस्ट्रीब्यूटर्स केवल रिटेलर्स के ट्रांसक्शन के आधार पर कमीशन कमा सकते है। देखा जाये तो रापीपे अपने रिटेलर्स को बहुत कम कमीशन प्रदान करता है, जिसके वजह से बहुत से रिटेलर्स निराश होकर अन्य कंपनियों के साथ काम करना सुरु करते है। 

इसी रेफेरल प्रोग्राम के माध्यम से 5 महीने के भीतर हमने 100+ रिटेलर्स को सक्सेस्स्फुल्ली ऑनबोर्ड किया है। लेकिन समाधानी ना होने के वजह से केवल 2 – 4 ही रिटेलर्स है, जो रेगुलर Rapipay के साथ काम करते है। 

इसका मतलब ऐसा नहीं है की Rapipay की सेवाएं सही नहीं है। रपिपे में भी ऐसी कुछ बातें है – जिनके वजह से रिटेलर्स ज्वाइन करना पसंद करते है। 

  1. रपिपे कम्पनी एक्ट के अंतर्गत रजिस्टर्ड है। 
  2. इसका वॉलेट RBI के अंतरगत पंजीकृत है। 
  3. इंडो – नेपाल मनी ट्रांसफर सर्विस रपिपे में उपलब्ध है जो की अन्य किसी AEPS प्रोवाइडर के पास नहीं मिलेगी।
  4. सेल्फ रजिस्ट्रेशन, फ़ास्ट अप्रूवल। 

Additional reading – 

1. ->

Rapipay Micro ATM Price

2. ->

Rapipay Retailer Commission Chart 2021

Rapipay Retailer Registration Online


Sign Up Now

NEXT post

India Post Reviews

India Post review

Written by

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

1 thought on “इस AEPS Company ने Referral Program बंद कर दिया है।”

Leave a Comment