You have exceeded Biometric mismatch error for the day.

You have exceeded Biometric mismatch error for the day. Aadhar number is blocked for 24 hours for all transactions.

You have exceeded Biometric mismatch error for the day. Aadhar number is blocked for 24 hours for all transactions —
यह एरर आधार ट्रांसक्शन (कॅश विथड्रावल, बैलेंस इन्क्वायरी, मिनी स्टेटमेंट) करते वक्त देखने को मिलता है। ग्राहकों का फिंगरप्रिंट सही तरीके से स्कैन  ना होने पर, आप लगातार ट्रांसक्शन सफल करने की कोशिश करते है, लेकिन ट्रांसक्शन सफल नहीं हो पाता और ये एरर शो करने लगता है।

इसे भी पढ़ेAePS Error code List – With Meaning

exceeds biometric mismatch

Aadhar Card is Blocked

साधारणतः एक दिन में (24 घंटे में) किसी एक आधार कार्ड से 5 Successful/failed ट्रांसक्शन करने की अनुमति होती है। अगर आप लगातार 5 बार सफल/असफल ट्रांसक्शन करते है, तो कस्टमर का आधार कार्ड 24 घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया जाता है।

यहाँ आधार कार्ड ब्लॉक्ड का मतलब ग्राहक को AePS के माध्यम लेनदेन करने से रोकना होता है।  किसी व्यक्ति का आधार कार्ड 24 घंटे के लिए ब्लॉक हो जाने पर, वह व्यक्ति 24 घंटे के बाद ही आधार ट्रांसक्शन कर सकता है। ऐसा हो जाने पर वह व्यक्ति अन्य कंपनियों/बैंकों के CSP पर भी कोई AePS ट्रांसक्शन नहीं कर सकते।

इसे भी पढ़ेAadhar Card Money (AEPS) Withdrawal Limit – 2022

Biometric mismatch meaning in Hindi

Biometric mismatch का मतलब — कस्टमर का लिया हुवा फिंगरप्रिंट और UIDAI के सर्वर पर उपलब्ध डाटा मैच नहीं हुवा है। इस वजह Biometric mismatch का एरर दिखाया जाता है।

इसे भी पढ़े : AePS Error codes List

इस एरर से कैसे बचे –

  1. लेनदेन करते वक्त सही आधार नंबर दर्ज करना चाहिए।
  2. लेनदेन के लिए सही बैंक चुने।
  3. ग्राहक के हाथ साफ होने चाहिए और पसीने से भीगे नहीं होने चाहिए।
  4. अच्छे Fingerprint डिवाइस का इस्तेमाल करे जैसे Morpho, Mantra, Startek
  5. यदि आपके क्षेत्र में ज्यादातर फिंगरप्रिंट स्कैन फेलियर होते है, तो आईरिस स्कैनर (आँख स्कैन करना) का उपयोग कर सकते है।

यह भी पढ़े : Fingerprint Scanner devices Supported By Relipay App.

Written by

Nandesh

लेखक एक Computer Engineer हैं, और 2016 से AePS के क्षेत्र में रिटेलर, डिस्ट्रीब्यूटर, सुपर डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में काम कर रहे है। टेक्निकल, मार्केटिंग, प्रोग्रामिंग आदि सम्बंधित ब्लॉग लिखना भी पसंद करते है। आप उनसे [email protected] और WhatsApp पर संपर्क कर सकते हैं।

We would like to keep you updated with special notifications. Optionally you can also enter your phone number to receive SMS updates.