Spice Money Retailer ID Registration ₹100 रूपये में

Spice Money Retailer ID

हाँ, आपने सही पढ़ा, Spice Money की Retailer ID सिर्फ ₹100 रूपये में। इस रिटेलर आईडी के साथ सभी बेसिक बैंकिंग सेवाएं दी जाएगी जैसे मिनी स्टेटमेंट, बैलेंस इन्क्वायरी, कॅश विथड्रावल और मनी ट्रांसफर आदि।

Free Services with ₹100

इस रिटेलर आईडी के साथ निचे सूचि में दिए सेवाएं मिलेगी।

  1. मोबाइल प्रीपेड रिचार्ज
  2. YBL Money Transfer
  3. Spice Money DMT
  4. BC Money Transfer
  5. Balance Inquiry
  6. कॅश (AePS) Withdrawal
  7. Mini Statement
  8. कॅश कलेक्शन (CMS)
  9. LIC Premium Payment
  10. बिल पेमेंट (All Services under BBPS)
  11.  Insurance Products (Health, General, Vehicle)
  12. Spice Suraksha
  13. इत्यादि

यह भी पढ़े : Free AePS Service Provider

Value Added Services

वैल्यू एडेड सेवाएं एक्टिवेट करके स्पाइस मनी पोर्टल पर जरुरत के अनुसार सर्विसेज ऐड कर सकते है –

  1. PAN Card Service
  2. Amazon Easy Store
  3. IFFCO Bazar
  4. मिनी ATM
  5. mPOS मशीन
  6. Aadhar Pay 

Spice Money – Commission & Charges

AePS (Aadhar Enabled Payment System) – मिनी स्टेटमेंट पर 1 रुपया कमीशन। कॅश विथड्रावल ट्रांसक्शन पर अधिकतम 10 रूपये तक कमीशन।

लॉयल्टी प्रोग्राम : रिटेलर्स के परफॉरमेंस के आधार पर कैशबैक ऑफर |

Spice Money Commission  Structure देखने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

Spice Money Retailer ID के features

  1. अधिकतम पांच बैंक अकाउंट सेटलमेंट के लिए जोड़ सकते है।
  2. रिटेलर के आलावा फॅमिली के एक सदस्य का बैंक अकाउंट जोड़ सकते है।
  3. आधार पे ट्रांसक्शन पर केवल 0.35% चार्ज लगता है।
  4.  MAGICASH सर्विस  माध्यम से बिना बैंक अकाउंट के Money Transfer कर सकते है।
  5. QR Code के मदद से भुगतान स्वीकार कर सकते है।
  6. 24×7 कभी भी सेटलमेंट कर सकते है।
  7. 9 अलग-अलग कंपनियों के फिंगरप्रिंट स्कैनर्स इस्तेमाल किये जा सकते है।

Written by

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Leave a Comment