AEPS

Smartpay service Registration

Smartpay Service एक AePS Service Provider Company है, जो AEPS, mATM, DMT, बिल पेमेंट रिचार्ज आदि सर्विसेज अपने ग्राहकों को प्रदान करती है। स्मार्टपे के सर्विसेज का उपयोग करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। यह रजिस्ट्रेशन वीडियो KYC के जरिये किया जाता है।

स्मार्टपे की आईडी के लिए आप दो प्रकार से रजिस्ट्रेशन कर सकते है। एक तो डायरेक्ट कंपनी का वेबसाइट का उपयोग करके और दूसरा डिस्ट्रीब्यूटर की मदद से। स्मार्टपे की आईडी दूसरे कंपनियों के तुलना में सस्ता होता है। यह आईडी और भी कम दाम में मिल जब आप किसी डिस्ट्रीब्यूटर की मदद से लेते है।

पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. पैन कार्ड
  2. आधार कार्ड
  3. बैंक पासबुक
  4. आवश्यकतानुसार SSC मार्कशीट
  5. वीडियो KYC
  6. ईमेल आईडी – (सही ईमेल आईडी – यूजर बनाते वक्त ईमेल पर OTP आएगा।)

उपरोक्त दस्तावेज डिस्ट्रीब्यूटर को भेजने के बाद रिटेलर क्रिएट कर दिया जायेगा। रिटेलर बनाने के तुरंत बाद आईडी और पासवर्ड यूजर के मोबाइल पर भेजे जायेंगे।

वीडियो KYC

रिटेलर की details यूजरनाम के साथ +919521533293 रजिस्टर्ड नम्बर से ही व्हाट्सएप्प करे-

  1. दुकान का फोटो (1 बाहर से और 1 फ़ोटो रिटेलर शॉप में बैठे हुए)
  2. शॉप व्हाट्सएप्प लोकेशन
  3. वीडियो –

वीडियो बनाने से पहले अपने मोबाइल में लोकेशन को ऑन करे एवं प्ले स्टोर से Time Stamp एप्लीकेशन डाउनलोड करें एवं location allow करे ताकि वीडियो में समय एवं लोकेशन दर्ज हो।

इसके बाद अपना आधार कार्ड हाथ मे बताते हुए नीचे दिए गया मैटर बोलना है।👉

मेरा नाम ———- है,मेरे पिता का नाम ———– है। मेरा id ——— है। मेरा रेजिस्टर्ड मोबाइल न. ———- है और ईमेल id ———— है । मेरा शॉप अड्रेस ————– है तथा मेरा रेजिडेंस अड्रेस ———– है ।एवं मैं smartpayservice retailer बनना चाहता हु एवं किसी भी तरह का फ्रॉड कार्य नही करुगा।

इस तरह से वीडियो रिकॉर्ड करे।[vc_zigzag color=”pink” el_width=”90″][vc_column width=”1/4″][vc_single_image image=”14077″ img_size=”full” alignment=”center”][vc_single_image image=”19193″ img_size=”full” alignment=”center”][vc_column width=”3/4″][bsf-info-box icon_size=”32″]SmartPay Service की आईडी एक्टिवेट (चालू) होने में 10 दिन तक का समय लग सकता है। यदि आप चाहते है की आपकी आईडी 24 घंटे के भीतर एक्टिवेट हो जाये तो आपको हम RNFI की आईडी लेने की सलाह देते है। क्योंकि आप आधार OTP  के सहायता से KYC कर सकते है। इसका फायदा यह की आपकी आईडी 24 घंटे में एक्टिवेट हो जाएगी।

SmartPay Service ID Price : ₹500/-

RNFI Service ID Prices : ₹400/-

अधिक जानकारी के लिए Whatsapp करे – +917822806207

Email : [email protected][/bsf-info-box][vc_zigzag color=”pink” el_width=”90″]

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button