RNFI के गोल्ड पैक उपयोगकर्ता मिनी स्टेटमेंट पर कितना कमा सकते है?
RNFI Services के नया गोल्ड पैक की कीमत पुराने गोल्ड पैक के कीमत के मुकाबले अधिक है, साथ ही इसके कमीशन स्ट्रक्चर में भी बदलाव किये गए है। नए गोल्ड पैक की कीमत 4000 रूपये है। RNFI के सामान्य रिटेलर आईडी का उपयोग करके प्रति मिनी स्टेटमेंट ट्रांसक्शन पर 0.30 पैसा अर्जित कर सकते है, जबकि गोल्ड पैक और Diamond Pack यूजर्स इस प्रकार के लेनदेन पर 1 रुपया कमीशन के रूप में प्राप्त कर सकते है। वही Silver Pack Users को प्रत्येक मिनी स्टेटमेंट लेनदेन पर 0.50 पैसे कमीशन प्रदान किया जाता है।मिनी स्टेटमेंट पर कमीशन का कोई मर्यादा नहीं है। एक दिन में एक ग्राहक के 5 AEPS ट्रांसक्शन कर सकते है, और पांचो Mini Statement लेनदेन पर 1 रूपया प्रति ट्रांसक्शन के हिसाब से अधिकतम 5 रूपये कमा सकते है।
यदि आप दिन भर में 10 ग्राहकों का 5 – 5 बार भी मिनी स्टेटमेंट लेनदेन करते है, तो आप 50 रूपये कमा सकते है। हालाँकि, यह बिज़नेस एथिक्स के उल्टा हो जायेगा। मेरी यही सलाह रहेगी की आप इस प्रकार के ट्रांसक्शन ना करे।