Rapipay और मेरे Retailers

Rapipay और मेरे Retailers

मैं ये आर्टिकल एक Review  तौर पर लिख रहा हु। मैंने Rapipay का Distributor ID फ़रवरी 2022 में लिया था। क्योंकि इस एप्प के माध्यम से Retailers को रेफर करने पर और उनके ट्रांसक्शन्स करने पर मुझे Commission मिलता था। अब Rapipay ने डिस्ट्रीब्यूटर्स को बोनस देना बंद कर दिया है और डिस्ट्रीब्यूटर्स की कमाई केवल कमीशन पर निर्भर है। 

Retailer Mapping

मैंने पिछले 6-7 महीने में Referral Link के माध्यम से कुल 105 Retailers ऑनबोर्ड किया था। हालाँकि, मेरे डिस्ट्रीब्यूटर नेटवर्क में अभी केवल 75 Retailers मौजूद है; शेष 30 रिटेलर्स कहा चले गए कुछ पता नहीं। शायद कंपनी ने उनकी ID बंद कर दी होगी या फिर उन्हें किसी और डिस्ट्रीब्यूटर आईडी में मैप कर दिया होगा। Rapipay की Retailer ID फ्री में मिलती है, इसलिए कोई भी व्यक्ति आसानी से रजिस्ट्रेशन कर लेता है, काम कुछ भी नहीं करते। मेरे नेटवर्क के ज्यादातर रिटेलर्स इनएक्टिव थे। क्यूंकि मुफ्त चीजे मिलने लगे, तो लोग उस चीज की कदर नहीं करते।

इसे भी पढ़ेKya Aapke Network se Retailers Gayab Ho rhe hai? – Mapping


Rapipay Micro ATM Machine Price

Free ID के फायदे

Free में ID बनाने के फायदे कम और नुकसान ज्यादा है। अगर आपने मुफ्त में कोई रिटेलर आईडी मुफ्त में लिया है, आप शायद ही वो id यूज़ करेंगे। और मुफ्त में आईडी मिल गई है, मतलब उसमे कुछ न कुछ खामियां जरूर होंगी। अब अधिकतक AEPS कम्पनिया Free में Retailer ID दे रही है। लेकिन उन कंपनियों को भी किसी तरह से उस रिटेलर से आईडी की कीमत वसूल करना होता है। इसलिए फ्री वाले आईडी में कुछ न कुछ कमियां होती है। और रिटेलर को ज्यादा बेनिफिट्स के लिए हायर प्लान में अपग्रेड करना पड़ता है। Free ID मतलब एक जाल (Trap), जिसमे कोई न कोई व्यक्ति फंसता ही है।

इसे भी पढ़े : Rapipay Retailer ID FREE Registration

ये भी पढ़े –

Written by

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Leave a Comment