Paytm Business App – अब अपना भी धंदा 100% डिजिटल
अब आप Paytm पर्सनल अप्प के साथ साथ Business app का भी उपयोग कर सकते है। यह अप्प Playstore पर Paytm for Business नाम से उपलब्ध है, इसे पेटीएम बिज़नेस एप्प भी कहा जाता हैं और इस ऐप को Paytm ने खासकर छोटे व्यापारों के लिए विकसित किया गया है। इसलिए यदि आप एक व्यापारी हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्त्वपूर्ण है। अंत तक जरूर पढ़े।
Paytm for Business App Download – Playstore Link
Merchant Account कैसे बनाएं?
Step 1 : सबसे पहले आप Play Store को Open कर लीजिए और फिर सर्च कीजिए – “Paytm for Business App” और फिर ऐप को Install करके Open कर लीजिए या फिर ऊपर दिए लिंक से डाउनलोड कीजिये।
Step 2 : अब आप अपने Paytm Account का Registered Number और Password डालकर Login कर लीजिए। यदि आपका Paytm Account नहीं है तो आप सबसे पहले Paytm Account Create कर लीजिए।
Step 3 : ऐप में Login करने के बाद आपको Pan number या Aadhar card number enter करना है! जैसे ही आप Number enter कर देंगे तो आपका Name Field Show होगा जिसमें आपको अपना Name enter करना है और फिर Enter Business Details पर Click कीजिए।
Step 4 : अब आपको Paytm for Business App में Business Details enter करने के बाद आपको अपना Bank Account number और IFSC code enter करके Add Bank Button पर Click कर दीजिए।
Step 5 : सारी भरने के बाद आपको QR code दिखाई देगा, जिसे आप डाउनलोड करके और प्रिंट निकाल कर किसी भी ग्राहक से Digitally भुगतान स्वीकार कर सकते हैं।
Services under Paytm Business App
All in One QR Code : यह सिंपल QR कोड है, आप अपने दुकान के सामने रख के ग्राहकों के स्वीकार कर सकते है।
Paytm Soundbox : इस डिवाइस में QR इंटीग्रेटेड होता है, पेमेंट प्राप्त होने पर इसके अंदर से आवाज आएगी।
All in one SmartPOS Machine : Paytm का SmartPOS उपयोग ग्राहकों से डेबिट/क्रेडिट कार्ड से पेमेंट प्राप्त कर सकते है। यह SmartPOS स्टैंडअलोन मशीन है, इसका उपयोग करने के लिए आपको स्मार्टफोन की आवश्यकता नहीं होगी।
Paytm Payment Gateway : यदि आपका कोई ऑनलाइन ईकॉमर्स वेबसाइट है, तो Paytm Payment Gateway इंटेग्रेट करके ऑनलाइन भुगतान प्राप्त कर सकते है।
Benefits of Paytm for Business App
Paytm for Business App एक विश्वसनीय एप्प है और यदि आप इसका अपने स्टोर पर भुगतान स्वीकारने के लिए उपयोग करते हैं तो आप निम्न प्रकार से लाभ ले सकते है –
- Paytm for Business App के माध्यम से पेमेंट स्वीकृत करने पर पेमेंट सीधा आपके Bank Account में Transfer हो जाएगा।
- दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह है कि यदि आप किसी से पेमेंट लेते है तो वह पेमेंट आपके Paytm for Business App में कलेक्ट होगा जिसे आप बिना किसी चार्ज के अपने Bank Account में Transfer कर सकते हैं।
- Paytm for Business App में आपको एक QR code प्रदान किया जाता है जिसकी सहायता से आप आसानी से और कोई भी अप्प से Payment स्वीकार कर सकते हैं।