Paynearby on duty poster – 2021

Paynearby on duty poster download

कोविड-१९  के प्रकोप के चलते सम्पूर्ण देश में 25 मार्च से धारा 144 लागु करके लॉकडाउन की घोषणा की गई है और यह लॉकडाउन ३ मई २०२० तक रहेगा। सरकार ने कोविड-१९ का संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यह कदम उठाया। लॉकडाउन में Paynearby के On Duty Poster अपने दुकान या बिज़नेस लोकेशन पर लगाना अत्यावश्यक है।

लॉकडाउन के दौरान, केवल आवश्यक चीजें और सेवाएं उपलब्ध रहेंगी, इसलिए केवल आवश्यक चीजें ही खुली रहेंगी। नीचे दी गई वित्तीय संबंधित सेवाएं भी लॉकडाउन में खुली रहेंगी, लेकिन अधिकारियों की संख्या कम होगी।

  • Banks
  • ATMs
  • Reserve Bank of India
  • Fintech Services (Stock exchange, Clearing Operations, Mutual Funds, Stock brokers)
  • Insurance Services
  • National Payment Corporation of India
  • Cash logistics
  • Cash Transaction companies
  • आदि

Payneaby on duty Poster

Paynearby द्वारा प्रदान की जाने वाली लगभग सभी सेवाएँ आवश्यक सेवाओं के अंतर्गत आती हैं। लॉकडाउन के कारण पुलिस लोगों को बेकार में घूमने के लिए मना कर रही है। ऐसी दशा में, एक रिटेलर दुकान के सामने यह पोस्टर लगाकर सरकारी लोगो को सूचित कर सकते है कि वह एक आवश्यक सेवा प्रदाता है।

Paynearby on duty Poster डाउनलोड करने के लिए निचे दी गए लिंक पर क्लिक करे।

https://drive.google.com/open?id=1298n5Fe7j02OGWXOQUHgnZ43pEhABTG9

[vc_single_image image=”27701″ img_size=”full” alignment=”center” onclick=”link_image”]

Written by

Nandesh

लेखक एक Computer Engineer हैं, और 2016 से AePS के क्षेत्र में रिटेलर, डिस्ट्रीब्यूटर, सुपर डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में काम कर रहे है। टेक्निकल, मार्केटिंग, प्रोग्रामिंग आदि सम्बंधित ब्लॉग लिखना भी पसंद करते है। आप उनसे [email protected] और WhatsApp पर संपर्क कर सकते हैं।

We would like to keep you updated with special notifications. Optionally you can also enter your phone number to receive SMS updates.