Paynearby on duty poster – 2021

Paynearby on duty poster download

कोविड-१९  के प्रकोप के चलते सम्पूर्ण देश में 25 मार्च से धारा 144 लागु करके लॉकडाउन की घोषणा की गई है और यह लॉकडाउन ३ मई २०२० तक रहेगा। सरकार ने कोविड-१९ का संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यह कदम उठाया। लॉकडाउन में Paynearby के On Duty Poster अपने दुकान या बिज़नेस लोकेशन पर लगाना अत्यावश्यक है।

लॉकडाउन के दौरान, केवल आवश्यक चीजें और सेवाएं उपलब्ध रहेंगी, इसलिए केवल आवश्यक चीजें ही खुली रहेंगी। नीचे दी गई वित्तीय संबंधित सेवाएं भी लॉकडाउन में खुली रहेंगी, लेकिन अधिकारियों की संख्या कम होगी।

  • Banks
  • ATMs
  • Reserve Bank of India
  • Fintech Services (Stock exchange, Clearing Operations, Mutual Funds, Stock brokers)
  • Insurance Services
  • National Payment Corporation of India
  • Cash logistics
  • Cash Transaction companies
  • आदि

Payneaby on duty Poster

Paynearby द्वारा प्रदान की जाने वाली लगभग सभी सेवाएँ आवश्यक सेवाओं के अंतर्गत आती हैं। लॉकडाउन के कारण पुलिस लोगों को बेकार में घूमने के लिए मना कर रही है। ऐसी दशा में, एक रिटेलर दुकान के सामने यह पोस्टर लगाकर सरकारी लोगो को सूचित कर सकते है कि वह एक आवश्यक सेवा प्रदाता है।

Paynearby on duty Poster डाउनलोड करने के लिए निचे दी गए लिंक पर क्लिक करे।

https://drive.google.com/open?id=1298n5Fe7j02OGWXOQUHgnZ43pEhABTG9

[vc_single_image image=”27701″ img_size=”full” alignment=”center” onclick=”link_image”]

Written by

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Leave a Comment