Insurance

Insurance Qoutes/Messages for Marketing

Insurance Qoutes/Messages for Marketing

Insurance Qoutes/Messages for Marketing : क्या आप एक Insurance Advisor या LIC Agent है या फिर Insurance के Benefits जानना चाहते। यदि “हाँ”, पेश है एक कविता, जिसकी रचना किसी अपरिचित व्यक्ति द्वारा किया गया है। इसे आप अपने ग्राहकों को फॉरवर्ड कर सकते है और नए लीडस् जनरेट कर सकते है। 

insurance quotes

हाँ मैं बीमा बेचता हूँ।

मौत खरीदते हैं लोग जा जाकर मयखाने में,
मैं तो साहब सुखी जीवन बेचता हूँ।

गुटखा,तम्बाकू और न जाने किस किस रूप में लोग बीमारियाँ खरीदते हैं,
मैं तो साहब बेहतर ईलाज बेचता हूँ।

जन्म से मरण तक लोग बुनते हैं सपने,
मैं उन सपनों को पूरा करने की कागजात बेचता हूँ।

गमों की आंधी ने उजाड़ा है जिस घर को,
मै उस घर में मुस्कान बेचता हूँ।

उजड गई जिसकी दुनिया,बिखर गया जिनका जीवन,
मैं उन्हें सारा जहान बेचता हूँ।

जरा सी बात पर लोग तोड़ लेते हैं रिश्ते,
मैं उन टुटे रिश्तों की सिलाई बेचता हूँ।

मुन्ना की पढाई और मुनिया के शादी की शहनाई बेचता हूँ,
दादी और दद्दू के बुढापे की दवाई बेचता हूँ।

मैं तो साहब आपकी जरूरत बेचता हूँ,
आपके खुशियों के खातिर कुछ पल खूबसूरत बेचता हूँ।

मै सड़क पर दौड़ता हूँ साहब, जानते हैं क्यूँ?
क्योंकि मैं नहीं चाहता की कल आपके अपनो को सड़क पे आना पडे।

मैं परिवार को खुश रखने का जिम्मा बेचता हूँ,
हाँ मैं बीमा बेचता हूँ।

मैं सोचता था इतनी खूबियों के बाद भी मुझसे क्यूँ भागते हैं लोग,
अब समझ में आया लोग मुझसे नहीं अपनी जिम्मेवारियों से भागते हैं।

एक सजग सफल और जिमेवार वयक्ति बने।

क्योंकि आप भूल सकते हैं मैं अपनी जिम्मेवारियों को कभी भूल नहीं सकता। ।

—– आपका रक्षा कर्ता बीमा अभिकर्ता

ये भी पढ़े –

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Related Articles

Back to top button