How to add money in Paytm FD

How to add money in Paytm FD

How to add money in Paytm FD : आप Paytm App का उपयोग करके आसानी FD कर सकते है। FD Account में Money Add करने के लिए आपको Paytm App लॉगिन करना होगा। उसके बाद, Banking Section में FD का विकल्प मिलेगा। यदि आपका FD Account Activate है, तो उसे पहले एक्टिवेट/सक्रीय करना होगा। उसके बाद आप Fixed Deposit Account में पैसे ऐड कर सकते है। 

अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़े –

What is FD (Fixed Deposit) Account?

FD का मतलब, आपके पास जितना भी पैसा है, एक बार में (Lump Sum) डिपाजिट करना। आपके कमाई से जीवनयापन खर्च के अलावा कुछ पैसा बचता है तो उसे आप अपने Saving Account में रखते है, यह विकल्प कम पढ़े लिखे लोगो के लिए सरल और सुरक्षित है। जबकि सेविंग अकाउंट में 2% से 3% तक सालाना ब्याज दिया जाता है, जो भारत के Inflation rate से भी आधे से भी कम है। इसलिए कुछ लोग FD Account का उपयोग करके पैसे का मूल्य को बरकरार रखने की कोशिश करते है। क्योंकि FD का ब्याज बचत खाते (सेविंग अकाउंट) से अधिक होती है।

FD से भी ज्यादा ब्याज कमाना चाहते है, वो लोग Stocks और Mutual Funds जैसे invest विकल्पों  उपयोग करते है।

अब आपने FD में इन्वेस्ट करने के बारे में सोचा ही है तो यह भी पढ़े : Tax Deduction on FD

Written by

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.