How many rupees does the RNFI service hold in the wallet?

How many rupees does the RNFI service hold in the wallet?

RNFI Services के पॉलीसी के अनुसार RNFI अपने यूजर्स के पैसे होल्ड करके रखता है। होल्ड करके रखा हुआ पैसा किसी भी सर्विस के लिए उपयोग में लाया नहीं जा सकता है। हालाँकि जब यूजर RNFI के साथ काम करना छोड़ देता है तो वह रकम यूजर को रिफंड  कर दिया जाता है।

जब वॉलेट एक्टिवेट हो जाती है, तब रिटेलर के वॉलेट में पैसा ट्रांसफर करने पर 300 रूपये होल्ड किया जाता है। वैसे ही पार्टनर और डिस्ट्रीब्यूटर आईडी में भी 1000 रूपये होल्ड किया जाता है।

Is it necessary to add 300 rupees to Main Wallet?

नहीं, यदि केवल AEPS, मिनी एटीएम, आधार पे जैसे सेवाओं का उपयोग करना चाहते है तो मैन वॉलेट में 300 रूपये ट्रांसफर करने की आवश्यकता नहीं है। वॉलेट में 300 रूपये ट्रांसफर किये बगैर भी आईडी चालू रहती है।  AEPS, मिनी एटीएम, आधार पे जैसे सेवाओं का उपयोग मैन वॉलेट के बिना भी किया जा सकता है। यदि यूजर को वॉलेट का उपयोग नहीं करना है, केवल AEPS, मिनी एटीएम, आधार पे जैसे सेवाओं का उपयोग करना चाहते है, तो वॉलेट में पैसा ट्रांसफर नहीं करना चाहिए।

क्या हम 300 रुपये रखे बिना Relipay ऐप / पोर्टल संचालित कर सकते हैं?

हाँ, मैन वॉलेट में 300 रुपये रखे बिना Relipay ऐप/पोर्टल का उपयोग कर सकते है। हालाँकि Main Wallet के उपयोग से की जाने वाले सेवाओं लाभ नहीं उठा सकते। RNFI Services के Relipay App में मैन वॉलेट के उपयोग किये बिना AEPS, Aadhar Pay और मिनी एटीएम जैसे सेवाओं उपयोग कर सकते है। बिल पेमेंट, रिचार्ज, मनी ट्रांसफर और अन्य सेवाएं मैन वॉलेट पर निर्भर होते है, मतलब मैन वॉलेट से सेवाओं भुगतान किया जाता है।

300 रुपये रखे बिना निम्नलिखित लेनदेन कर सकते है –

AEPS (आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम) : कॅश विथड्रावल, बैलेंस इन्क्वायरी, मिनी स्टेटमेंट
आधार Pay : कॅश विथड्रावल 50000 रुपये तक
Mini ATM : बैलेंस इन्क्वायरी, कॅश विथड्रावल

Positive View

Retailer को छोड़ अन्य यूजर्स के लिए 300 रूपये होल्ड कर रखना सही है, क्योंकि बहुत सारे ऐसे रिटेलर्स होते है, जो आईडी लेते है और कुछ कारणों के वजह से दूसरे कंपनी में स्विच करते है। इस प्रकार के यूजर्स को पकडे रखने के लिए 300 रूपये होल्ड कर रखने का प्लान सही साबित होगा।

मुफ्त में मिलने वाले सेवाओं की कोई कीमत नहीं होती है, इसलिए यह जरुरी है।

Negative View

केवल AEPS सर्विस का यूज़ करने वाले Retailers के लिए 300 रूपये होल्ड कर रखना सही नहीं होगा, क्योंकि हो सकता है की वे छोटे व्यापारी/दुकानदार हो सकते है। 300 रूपये होल्ड कर रखने पर उस पैसे का कोई उपयोग नहीं होता और 300 रूपये ना चाहते हुए भी वॉलेट 300 रूपये रखना पड़ता है।

Written by

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Leave a Comment