Chrome Flag : Allow Insecure Localhost
Allow Insecure Localhost : इस आर्टिकल के टाइटल को पढ़ने को बाद आपको यह बात समज में आगया होंगा की यह आर्टिकल थोड़ा टेक्निकल है। Digiforum.spcae वेबसाइट में आपको Fintech (Financial Technology) Services फाइनेंस और टेक्नोलॉजी की जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है।
इस पोस्ट में Google Chrome वेब ब्राउज़र का एक अत्यंत महत्वपूर्ण सेटिंग के बारे बताने वाले है – Allow Insecure Localhost। यह सेटिंग वास्तव में एक Flag है, जिसे सक्रिय या फिर निष्क्रिय किया जा सकता है। यह फ्लैग का उपयोग ज्यादातर डेवेलपर्स यूज़ करते है और कभी कभी लोकल सर्वर के माध्यम से किसी सर्विस करने के लिए आम आदमी भी इसका उपयोग करते है।
यदि आप किसी प्रकार का Fingerprint Scanner (फिंगरप्रिंट स्कैनर) डिवाइस या फिर Micro ATM का उपयोग करते है तो इस फ्लैग को Enable करना होगा तभी आपका वेब पोर्टल आपके डिवाइस से कम्यूनिकेट कर पायेगा।
“allow-insecure-localhost” को Enable करने से क्या होता है।
आपका डिवाइस वेब इंटरफ़ेस के माध्यम से आपके सिस्टम साथ कम्युनिकेशन करता है। कम्युनिकेशन करते वक्त आपका ब्राउज़र http प्रोटोकॉल का उपयोग करता है, कभी कभी https का उपयोग करता है। https एन्क्रिप्टेड और सिक्योर प्रोटोकॉल है। जब आपका डिवाइस इन्सेक्युर प्रोटोकॉल उपयोग करता है, तब आपके वेब ब्राउज़र को insecure connection को allow करना होता है। इसलिए ‘allow-insecure-localhost’ flag को मैन्युअली इनेबल करना पड़ता है।
आपके localhost server का SSL Certificate अवैद्य होने के बाद भी ‘allow-insecure-localhost’ flag को इनेबल करने पर सभी रिक्वेस्ट को ब्राउज़र अनुमति प्रदान करता है।
“allow-insecure-localhost” कैसे सक्रिय करें?
- allow-insecure-localhost सक्रिय करने के लिए अपने सिस्टम में chrome ब्राउज़र खोले और एड्रेस बार में “chrome://flags/#allow-insecure-localhost” टाइप करें।
- यदि फ्लैग Disabled है तो उसे Enable करें।
- आगे Relaunch बटन पर क्लिक करे।
यदि आपके ब्राउज़र में “chrome://flags/#allow-insecure-localhost” फ्लैग दिखाई नहीं दे रहा है तो निचे दिया हुआ इंस्ट्रक्शन फॉलो करें।
इसे भी पढ़े : How to purchase physical products from RNFI portal
आपके क्रोम ब्राउज़र में Allow Insecure Localhost शो नहीं कर रहा है तो, निचे दिए हुए स्टेप्स फॉलो करे, या फिर लेटेस्ट क्रोम ब्राउज़र इनस्टॉल करें –
1. एड्रेस बार में ‘chrome://flags/#temporary-unexpire-flags-m87’ टाइप करे
2. Enabled पर क्लिक करे
3. Chrome Browser को रीस्टार्ट करे
4. एड्रेस बार में ‘chrome://flags/#allow-insecure-localhost’ टाइप करे
5. अब आपको फ्लैग दिखाई दे रहा होगा , Enabled पर क्लिक करे।
6. Chrome Browser को रीस्टार्ट करे।
Paid Service –
यदि आपको इस आर्टिकल के सम्बंधित कोई सहायता चाहिए तो, मुझे आप WhatsApp पर संपर्क कर सकते है।
[email protected]
[email protected]
[email protected]