BCP Wallet Prime Membership Benefits

BCP Wallet Prime Membership Benefits

BCP Wallet (Best Credit Pay Wallet) का उपयोग रिचार्ज, यूटिलिटी बिल पेमेंट्स, मनी ट्रांसफर, आधार विथड्रावल जैसे सेवाओं के लिए किया जाता है। इस अप्प का खासियत यह है की इसमें आप मेम्बरशिप ले सकते है, और 6% तक कंमिशन कमा सकते है। इस पोस्ट में BCP Wallet Prime Membership लेने पर मिलने वाले Benefits के बारे में बताया गया है।

Free of Cost Registration

BCP Wallet का उपयोग करने के लिए रजिस्ट्रेशन और KYC डाक्यूमेंट्स अपलोड करना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन फ्री ऑफ़ कॉस्ट हो जाता है, लेकिन प्राइम मेम्बरशिप लेने के लिए Rs. 599 रूपये का भुगतान करना पड़ता है।

Benefits Of Prime Membership

प्राइम मेम्बरशिप लेने पर निम्न प्रकार के बेनिफिट्स मिलेंगे –

  1. RBL Bank का एक डेबिट कार्ड और NSDL Payment Bank एक डेबिट कार्ड ऐसे दो Rupay डेबिट कार्ड प्रदान किये जायेंगे।
  2. साथ ही 250 रिचार्ज पॉइंट्स और 250 यूटिलिटी पॉइंट्स दिए जायेंगे, इन पॉइंट्स की कीमत 500 रूपये के बराबर होती है।
  3. मोबाइल और DTH रिचार्ज पर 5% कमीशन दिया जायेगा।
  4. BBPS और यूटिलिटी बिल पेमेंट पर 1% फ्लैट कमीशन दिया जायेगा।

यह भी पढ़े : BCP Wallet – Best Credit Pay Wallet

BCP Wallet Sponsor Number

यदि आप BCP Wallet में रजिस्ट्रेशन करना चाहते है Sponsor Number प्रविष्ट करना अनिवार्य है , ऐसे में आप मेरा BCP Wallet Sponsor Number दर्ज कर सकते है 20-20 रिचार्ज और  पेमेंट पॉइंट्स प्राप्त कर सकते है।

BCP Wallet Sponsor Number : 9834754391

(कृपया इस नंबर पर कॉल ना करें, किसी प्रकार की मदद नहीं मिल पायेगी )

Written by

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Leave a Comment