Finance

Happy Rakshabandhan 2022

Happy Rakshabandhan Wishesh 2022

Happy Rakshabandhan Wishesh : रक्षा बंधन का त्योहार हर भाई-बहन के लिए स्पेशल होता है। इस दिन का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। बहनें भाई को तिलक करती हैं, आरती उतारती हैं और राखी बांधती हैं। वहीं, भाई बहन को रक्षा का वचन देता है। भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है रक्षाबंधन का त्योहार। इस रिश्ते में थोड़ा प्यार, थोड़ी तकरार होती है, लेकिन एक भाई-बहन एक दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त होते हैं। इस राखी आप भी करें कुछ अलग और खास और इन Messages, Qoutes, Shayari और  कविताओं के जरिए भेजें रक्षा बंधन की शुभकामनाएं।

happy rakshabandhan

सब से अलग है भैया मेरा
      सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता है खुशियां ही सब होती है जहां में
      मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल है भैया मेरा
Happy Raksha Bandhan 2022

अनोखा भी है, निराला भी है
तकरार भी है तो प्रेम भी है
बचपन की यादों का पिटारा है
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है

सावन की रिमझिम फुहार है
रक्षाबंधन का त्योहार है
भाई बहन की मीठी सी तकरार है
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है

ये लम्हा कुछ खास है
बहन के हाथों में भाई का हाथ है
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।

Rakshabandhan photo

सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्यौहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है।

सबसे प्यारी मेरी बहना
सुख में दुख में साथ रहना
जीवन की खुशियां है तुमसे
तुम हो तो फिर क्या कहना

रक्षाबंधन का त्यौहार है, हर तरफ ख़ुशियों की बौछार है
बंधा एक धागे में, भाई बहन का प्यार है

 

अनोखा भी है, निराला भी है
तकरार भी है तो प्रेम भी है
बचपन की यादों का पिटारा है
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है

Rakshabandhan Image Download

खुश किस्मत होती है वो बहन
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है

चावल की खुशबू और केसर का सिंगार
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार
बहनों का साथ और बेसुमार प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार

रंग बिरंगे मौसम में, सावन की घटा छाई है
खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आई है

आस्था का रंग आ जाए अगर माहौल में
एक राखी जिंदगी का रुख बदल सकती है आज

या रब मिरी दुआओं में इतना असर रहे
फूलों भरा सदा मिरी बहना का घर रहे

अदा से हाथ उठते हैं गुल-ए-राखी जो हिलते हैं
कलेजे देखने वालों के क्या क्या आह छिलते हैं
कहाँ नाज़ुक ये पहुंचे और कहाँ ये रंग मिलते हैं
चमन में शाख पर कब इस तरह के फूल खिलते हैं
जो कुछ खूबी में है उस शोख-ए-गुल-रुख्सार की राखी

या रब मिरी दुआओं में इतना असर रहे
फूलों भरा सदा मिरी बहना का घर रहे

साल में आता है एक बार राखी का त्यौहार,
मानते है भाई बहन देते है, एक दुसरे को प्यार और उपहार।

बहन ने भाई को बांधा है प्यार,
कच्चा है धागा पर रिश्ते है पक्के,
यही होते है भाई-बहन के रिश्ते सच्चे।

लाल गुलाबी रंग में झूम रहे संसार,
सूरज की रोशनी और खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी और अपनों का प्यार,
बधाई हो आपको यह राखी का त्यौहार।

खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिस पे बस खुशियों का पहरा है,
नजर ना लगे कभी इस रिश्ते को
क्योंकि दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा है।

आज का दिन बहुत खास है
बहना के लिए बहुत कुछ मेरे पास है
तेरे सुकून की खातिर ओ बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे पास है।

वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना
वो मां का डांटना, वो पापा का लाड
पर एक चीज जो इन सब से खास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार।

आपके लिये मेरा यह दिल
यही दुआ करता है की,
कामयाबी आपके कदम चूमे
और आप हमेशा जिंदगी में कामयाब हों।

rakshabandhan whatsapp status

रिश्तों में रुपयों का दखल अब आए ना,
क्या दिया क्या पाया मन न भरमाये,
प्यार से बड़ा जग में और कुछ नहीं है होता,
बहना को भाई और बहन को ना कभी भुलाये।

Happy rakshabandhan 2022

याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ जमाना,
तेरी मीठी सी आवा में भाई कहकर बुलाना,
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहना यही है जिन्दगी का तराना।

आया है एक जश्न का त्यौहार,
जिसमे होता है भाई बहन का प्यार,
चलो मनाये रक्षा का ये त्यौहार।

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button