Can I partially use the Flipkart gift card?

Can I partially use the Flipkart gift card?

Can I partially use the Flipkart gift card? : यदि आप Flipkart eCommerce वेबसाइट या फिर App का उपयोग करते है तो आपको यह जरूर पता होगा की आर्डर प्लेस करते वक्त विभिन्न प्रकार के पेमेंट मेथड्स का उपयोग कर सकते है। उन पेमेंट मेथड्स में एक है Gift Card । Flipkart Gift Card एक Gif Card Code से बना होते है, जिसे आप फ्लिपकार्ट के वेबसाइट/एप्प से आर्डर प्लेस करते वक्त रिडीम कर सकते है। इस प्रकार कार्ड्स खरीदकर आप अपने रिस्तेदारों या दोस्तों को गिफ्ट कर सकते है। ये कार्ड एक प्रकार से कॅश का विकल्प होता है। गिफ्ट कार्ड भेजने से आपको एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने की आवश्यकता नहीं है।
फ्लिपकार्ट के गिफ्ट कार्ड का उपयोग करते वक्त आपके मन में यह सवाल जरूर उठा होगा की क्या आप इस प्रकार के गिफ्ट कार्ड्स को Partially (आंशिक रूप में) खर्च कर सकते है? इस सवाल का जवाब है – हाँ। आप फ्लिपकार्ट गिफ्ट कार्ड्स को Partially यूज़ कर सकते है लेकिन इसमें भी कुछ किन्तु-परन्तु है।  अधिक जानकारी के आगे पढ़ते रहिये।
इसे भी पढ़े :How to use flipkart gift card




Flipkart = Shopsy

फ्लिपकार्ट ने कुछ दिनों पहले स्वयं का एक नया ऍप लांच किया है, जिसे आप अपने दोस्तों में शेयर करके मार्जिन कमा सकते है। उस App का नाम है – Shopsy . डाउनलोड करने के लिए निचे दिए हए लिंक पर क्लिक करें।



Shopsy Referral Link

Hey, now you can earn Rs. 50 extra on your first order! Download the Shopsy app by Flipkart and earn more as you shop 🤑.
Shop from a wide selection of Fashion, Electronics, Home Decor & more. Shopsy pe shopping bhi extra aur earnings bhi, I know it because I have Earned it.

क्या मैं फ्लिपकार्ट उपहार कार्ड का आंशिक रूप से उपयोग कर सकता हूं?

फ्लिपकार्ट गिफ्ट कार्ड का उपयोग partially यूज़ कर सकते है। इसे समझने एक उदहारण देखते है।

मान लीजिये आपके पास एक 8000 रूपये का गिफ्ट कार्ड है। आपको इस कार्ड को फ्लिपकार्ड से सामान ऑर्डर करने के लिए उपयोग करना है। इस उदहारण में आप एक मोबाइल फ़ोन खरीदना चाहते है, जिसकी कीमत 6500 रूपये है। जब आप ये फ़ोन का आर्डर प्लेस करना चाहते है तो आपको Gift Card का Code और PIN डालने को कहा जाता है। आर्डर प्लेस करने के बाद आपके गिफ्ट कार्ड से केवल 6500 रूपये ही खर्च हो जाते है, शेष वैल्यू गिफ्ट कार्ड में ही बचा रहता है। शेष वैल्यू को आप किसी और आर्डर के लिए खर्च कर सकता है। इससे यही बात साबित होती है की आप फ्लिपकार्ट गिफ्ट कार्ड का आंशिक रूप में उपयोग कर सकते है।

यदि आप इसी 8000 रूपये के गिफ्ट कार्ड से 10000 रूपये का मोबाइल फ़ोन खरीदना चाहते है। इस केस में आप चाहते है की 5000 रूपये गिफ्ट कार्ड से इस्तेमाल हो जाये और 5000 रूपये आपके बैंक अकाउंट या अन्य पेमेंट मेथड्स से कट जाये तो ऐसा नहीं हो पायेगा। इस केस में आप गिफ्ट कार्ड का आंशिक रूप में खर्च नहीं कर पाएंगे।

इसे भी पढ़ें : Can we transfer money from credit card to bank account

Written by

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Leave a Comment