Business

OkCredit Kya Hai? – Review in Hindi

OkCredit Kya Hai?

अभी वो जमाना नहीं रहा, जब हम  ग्राहकों के उधार एक रजिस्टर पर नोट करते थे। आधुनिक डिजिटल ज़माने में एक स्मार्टफोन के मदद से हमारे व्यापार से सम्बंधित सभी कार्य कर सकते है। ऐसा ही एक एप्प है जिसे OkCredit कहा जाता है। इस पोस्ट में आप जानेंगे की OkCredit Kya Hai? और किसके विशेषताएं क्या है?
OkCredit App के मदद से ग्राहकों के उधार मैनेज करना और भी आसान हो गया है। एक चुटकी में उधारी की एंट्री और जब चाहे पेमेंट लिंक अपने ग्राहकों को भेजकर उधार वसूल कर सकते है।

यह भी पढ़े : How to start Amazon Easy Store

OkCredit App Download

ओके क्रेडिट एप्प ऑलमोस्ट सभी प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध है। स्मार्टफोन के लिए गूगल प्लेस्टोर और एप्पल अप्प स्टोर से OkCredit App Download किया जा सकता है। PC या लैपटॉप पर इस्तेमाल करने के लिए कोई इनस्टॉल करने योग्य कोई सॉफ्टवेयर नहीं है, लेकिन वेब एप्प के माध्यम OkCredit का उपयोग PC/Laptop में कर सकते है।

OkCredit App Download Link : DownLoad Now

OkCredit App for iPhone : Download Now

ये भी पढ़े :

OkCredit for PC

फ़िलहाल OkCredit App को PC में इनस्टॉल करने लायक कोई सॉफ्टवेयर नहीं है। लेकिन एप्लीकेशन डेटा का OkCredit के सर्वर पर सिंक होता रहता है, इस वजह आप PC और एंड्राइड दोनों पर OkCredit चला सकते है। एंड्राइड और iOS डिवाइस के लिए ऊपर Download लिंक दिया हुआ है। OkCredit को PC में चलाने के लिए किसी प्रकार  सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं है।

अपने PC या Laptop में OkCredit चलाने के लिए https://web.okcredit.in/ यह लिंक ओपन करें -> रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और OTP के माध्यम से लॉगिन करें। अच्छे अनुभव के लिए सभी प्लेटफार्म पर एक ही यूजर इंटरफ़ेस का इस्तेमाल किया गया है, जिससे उपयोग करने में कोई कठिनाई नहीं होगी।

Benefits of OkCredit App

Multi – Language Support

20 से अधिक भाषाओं का उपयोग करके अपने ग्राहकों के साथ संपर्क बनाये रख सकते है।

Collection Reminders

SMS और WhatsApp के माध्यम से रिमाइंडर मैसेजस भेज सकते है।

Reports and Account Statements

OkCredit App के माध्यम रिपोर्ट तैयार कर सकते है और स्टेटमेंट्स भी देख सकते है।

100% Safe and Secure

OkCredit उपयोगकर्ताओं का डेटा लोकल डिवाइस स्टोरेज और ऑनलाइन सर्वर पर भी स्टोर करके रख सकते है।

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button