Paynearby Nivesh CBBF Scheme
Paynearby Nivesh CBBF Scheme (Paynearby bachat khata) : 17 अगस्त 2020 को SBM Bank India और PayNearby ने देश में 17,000 से अधिक पिन कोड्स में फैले सभी PayNearby रिटेलर टच पॉइंट्स पर लक्ष्य आधारित आवर्ती जमा फ्लेटफॉर्म (Recurring Deposit Scheme), योजना लॉन्च किया है। यह स्कीम दिसंबर 2020 से सभी PayNearby आउटलेट्स पर उपलब्ध है।
आपने कभी पोस्ट ऑफिस में या अपने बैंक में RD खाता खोला होगा, जिसमे निश्चित अवधि के बाद पैसा जमा करना होता है और परिपक्वता पर पूरी जमा राशि ब्याज सहित वापस ले ली जाती है। इसी तरह Nivesh CBBF खाता है।
यह भी पढ़े : Current Account in Hindi
इन्हे भी पढ़े :
- Personal Accidental Insurance by Religare – Paynearby
- Pradhanmantri Jan Dhan Yojna – PMJDY
- Mantra MFS100 RD Service Registration
Nivesh CBBF – Registration
इस सर्विस को Nivesh Choti Bachat, Bada Fayda (निवेश छोटी, बड़ा फायदा) याने Nivesh CBBF नाम दिया गया है। CBBF का लाभ उठाने के लिए इंडिविजुअल ग्राहक का रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता होती है। कस्टमर आनबोअर्डिंग करना आसान है और किसी प्रकार के दस्तावेजों आवश्यकता नहीं है।
रजिस्ट्रेशन करते वक्त ग्राहक मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, अगले चरण में बचत करने का लक्ष्य चुनना होगा (अपना लक्ष्य स्वयं बजट के अनुसार बना भी सकते है)। इसके बाद अपने बचत टारगेट के हिसाब से अमाउंट दर्ज करना होगा। न्यूनतम राशी 500 रुपिये इन्वेस्ट करनाआरम्भ कर सकते है।
यह भी पढ़े : Morpho RD Service Price
Nivesh CBBF के फायदे
ग्राहक : निवेश की हुई राशी पर 5% से 5.50% ब्याज दिया जायेगा, जो साधारण बचत खाते में मिलने वाले ब्याज से अधिक है।
Retailer : एक CBBF खाता खोलने पर रिटेलर को 25 रूपये कमीशन दिया जायेगा, साथ ही प्रत्येक डिपाजिट पर सालाना 0.5% अतिरिक्त कमीशन प्रदान किया जायेगा। डिपॉज़िट Mature (परिपक्व) होने पर रिटेलर द्वारा AEPS के माध्यम से विथड्रावल करने पर भी कमीशन प्रदान किया जायेगा।
Distributor :
इसे भी पढ़े : Paynearby new Service – Saving Insurance Account
Negative Points –
- ग्राहकों को दी जाने वाला ब्याजदर बचत खाते में दी जाने वाले ब्याजदर से अधिक है, लेकिन अधिकांश बैंक RD (Recurring Deposit) पर 6% से 7.5% तक ब्याज प्रदान करते है जो Paynearby द्वारा दी जाने वाला ब्याजदर से अधिक है।
यह भी पढ़े : Spice money vs Paynearby 10 Points