How to check Startek fm220 serial number
यदि आप Startek FM220 फिंगरप्रिंट स्कैनर का उपयोग करते है, और किसी कारणवश आपको उस डिवाइस का Serial Number की आवश्यकता होती है तो कैसे सीरियल नंबर पता करें। जब आपको Startek FM220 फिंगरप्रिंट का RD Service रिन्यू कराना होता है तब आपको सीरियल नंबर की जरुरत पड़ती है। यह सीरियल नंबर प्रत्येक डिवाइस के लिए यूनिक (अद्वितीय) होता है। डिवाइस की पहचान बनाना सीरियल नंबर का काम होता है, इसी Serial Number से डिवाइस की पहचान कर सकते है।
अधिकांश फिंगरप्रिंट मशीनों का सीरियल नंबर मशीन के निचले हिस्से में होता है, इसी तरह Startek का सीरियल नंबर भी मशीन के निचले भाग में लगे स्टीकर में लिखा होता है, और यह सुरक्षित स्थान पर लिखा होता है।
निचे दिए गए फोटो/इमेज में देख सकते है – सीरियल नंबर “B” से शुरू हो रहा है और 9 कॅरक्टर का अल्फान्यूमेरिक कोड से बना हुआ है।
यह भी पढ़े : Relipay RNFI Aadhar withdrawal
सीरियल नंबर का स्टीकर फट गया है, अब नंबर कहा खोजे ?
यदि आपके डिवाइस का स्टीकर फटा हुआ है या खरोंच के वजह से स्टीकर ख़राब हो गया है और Serial Number पढ़ने में कठिनाई हो रही है। इस स्थिति में Startek Device का सीरियल नंबर “ACPL FM220 Registered Device” इस एंड्राइड अप्प के सहायता से प्राप्त कर सकते है। यह Startek Device के लिए एंड्राइड RD Serivce अप्प है, इस अप्प के बिना स्टारटेक डिवाइस काम नहीं करेगा।
1) प्ले स्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
2) इनस्टॉल करने के बाद ओपन करने पर निचे दिया हुआ इमेज जैसा स्क्रीन दिखेगा, जिसमे “FM220 Disconnected” लिखा होगा।
यह भी पढ़े : Startek FM220 RD Service for Life-Time Validity
3) अब OTG के सहायता से फिंगरप्रिंट स्कैनर अपने मोबाइल से कनेक्ट करे। और कोई अनुमति के लिए पॉप उप मैसेज दीखता है तो उसे स्वीकार करे।
4) Find RD Service Validity of FM220 : कनेक्ट करने के बाद स्क्रीन पर एक टोस्ट मैसेज निचे की ओर दिखाई देगा। उदहारण के तौर पर मैसेज में लिखा है “Subscription up to: 15-jun-2021” तो इसका मतलब है की आपका Startek FM220 का RD सर्विस की वैलिडिटी 15 जून 2021 तक वैध है। आरडी सर्विस ख़त्म हो जाने पर फिर से renew (नवीकरण) कर सकते है।
5) हाँ, मिल गया सीरियल नंबर : निचे इमेज में देख सकते है Access लोगो के दाएं साइड में आपको Startek FM220 का सीरियल नंबर दिखाई देगा। सीरियल नंबर B से स्टार्ट हो रहा है 9 अक्षरांकीय (अंक और अक्षर) का कोड है।
6) इस केस में सीरियल नंबर है – B48400456
इसे भी पढ़े : How to do Startek FM220 RD Service Renewal [Lifetime]?
इसे भी पढ़े : How to check Morpho device Serial number in Mobile
If there is is any issue, feel free to contact us .
मुझे उम्मीद है कि आपको Serial Number मिल गया होगा, यदि आप Startek FM220 device का Serial Number ढूंढने में असफल हो जाते है तो आप हमें संपर्क कर सकते है :
केवल व्हाट्सप्प करें (कॉल रिसीव नहीं किया जायेगा) : +919834754391
ईमेल आईडी : [email protected]
How to check Morpho device Serial number in Mobile(Opens in a new browser tab)post Startek FM220 RD Service(Opens in a new browser tab)post Mantra Device Serial Number Fingerprint Scanner Price in 2023 RD Service for Life Time