Paynearby Login Kaise Kare?
Paynearby Login Kaise Kare? – Paynearby App में उपलब्ध सेवाओं को अंतिम ग्राहकों तक पहुँचाने के लिए पहले आपको Payneabry के साथ रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के बाद, आप जब चाहे लॉगिन या लॉगआउट कर सकते है। लॉगिन करने के लिए आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का उपयोग करना होता है। और पासवर्ड वही यूज़ करना होगा, जो आपने रजिस्ट्रेशन करते वक्त बनाया था।
यदि आप Paynearby में नए है तो निचे कुछ पोस्ट की सूचि दी हुई है, जो New Retailers के लिए उपयोगी हो सकते है।
इसे भी पढ़े : Paynearby ka password kaise banaye?
Step by Step Procedure
1. पहले गूगल प्ले स्टोर से एंड्राइड अप्प डाउनलोड करे।
2. डाउनलोड करने के बाद एप्लीकेशन ओपन करे और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करे। यदि मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड ना हो तो उसी वक्त Registration का विकल्प आएगा।
3. लॉगिन बटन पर क्लिक करके लॉगिन करे।
लॉगिन बटन पर क्लिक करने पर रिटेलर के रजिस्टर्ड मोबाइल में एक OTP आएगा वह दर्ज करे।
4. लॉगिन सक्सेसफुल हो जाने पर होम स्क्रीन दिखेगा।
Paynearby App में लॉगिन करने के लिए आपको Registered होना जरुरी है। रजिस्ट्रेशन कैसे करना है, यह निचे दिया हुवा लिंक ओपन करके पढ़ सकते है।
यह भी पढ़े : Paynearby registration kaise kare?
Paynearby App में लॉग इन नहीं हो रहा है।
Paynearby App में कभी ऐसा होता है, की आप अपना अकाउंट एक्सेस कर नहीं पाते। इसके पीछे कई कारण हो सकते है – जैसे की सर्वर डाउन होना, या गलती से आपने VPN अप्प चालू कर दिए, आदि। तो आज हम उन सभी लॉगिन प्रोब्लेम्स के बारे में डिटेल में जानेंगे।
इसे भी पढ़े :
- Paynearby Retailer Registration Kaise Kare? – Ultimate Guide
- Paynearby DMT User KYC Kaise Kare? – Part1
- Rapipay Registration Kaise Kare
- Paynearby Money Transfer Kaise Kare?
- AEPS रिटेलर धोखाधड़ी करने वालों से कैसे बचे?
Wrong Password | गलत पासवर्ड डालने से
Paynearby App में एक बार लॉगिन करने के बाद कुछ समय बाद आटोमेटिक लोग आउट हो जाता है। और आपको फिर लॉगिन करना पड़ता है, और इस बार आपको कोई OTP एंटर करने की कोई जरुरत नहीं होती। एक पासवर्ड और OTP डालके लोग इन करने के बाद आपका मोबाइल सर्वर पर whitelisted हो जाता है।
यदि आपने लॉग इन करते समय गलत पासवर्ड एंटर करते है तो, आप अपना अकाउंट को एक्सेस कर नहीं पाएंगे। लॉगिन करते वक्त स्क्रीन पे ध्यान दे, की स्क्रीन पर कोनसा एरर मैसेज आ रहा है। यदि “Please enter valid credential” ऐसा मैसेज देखे, तो समज लीजिये की आप गलत पासवर्ड एंटर कर रहे है।
यदि आप अपना पासवर्ड भूल गए तो, पासवर्ड रिसेट कर सकते है। यह बहुत ही सरल और आसान है। ठीक लॉगिन बटन के निचे दिया हुआ, Forget Password लिंक पे क्लिक करके आप बड़े आसानी नया पासवर्ड बना सकते है।
Paynearby रजिस्ट्रेशन के वक्त जो मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल किये उसी फ़ोन पे पासवर्ड रिसेट करना संभव है। अगर आप कोई दूसरे फ़ोन से पासवर्ड रिसेट करने की कोशिस करते है, तो आपको एक एरर मैसेज दिखेगा “You are trying reset password from unregistered device. Please contact to customer care for detail”. इसका मतलब – आपको कस्टमर केयर में फ़ोन करके बताना होगा की आप पासवर्ड रिसेट करना चाहते है।
रजिस्ट्रेशन के वक्त आपका फ़ोन का यूनिक आइडेंटिटी सर्वर पर सेव हो जाता है, उसे मैन्युअली हटाने के लिए आपको कस्टमर केयर बात करना करने की आवश्यकता होती है।
Paynearby का Server Down
Paynearby के सर्वर साइड में तकनिकी खराबी होने के वजह से भी आप Paynearby App में लॉगिन कर नहीं सकते। लॉगिन बटन पर क्लिक करने बाद सर्वर से रिलेटेड कोई एरर हो तो वह उचित एरर मैसेज दिखायेगा।
कभी कभी लॉगिन करने के बाद आपका बैलेंस नहीं दिखाता – ऐसे स्थिति में आप अप्प को रिफ्रेश कर सकते है। यह समस्या नेटवर्क की कमी के कारण भी सो सकता है। इसलिए नेटवर्क का उपलब्धता को जांचे।
दोस्तों, यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताये, यदि आपके मन में कोई सवाल हो तो हमारे साथ शेयर करे।