अगर AEPS Service बंद हो गई तो …..
इतनी आसानी से AEPS Service बंद नहीं होगा, लेकिन आपको पता होगा की बैंकों ने AEPS से रिलेटेड ट्रांसक्शन में कई रेस्ट्रिक्शन्स लागू किये है। ATM और AEPS के साथ – साथ UPI QR Code का इस्तेमाल करके भुगतान का चलन भी मार्किट में बढ़ गया। UPI QR Code आने के बाद AEPS उपयोग करके Transactions करने में कमी आयी है। साथ ही बैंक निर्बंध भी AEPS Transactions में बाधा बन रही है, जबकि ये निर्बंध ग्राहकों के हित के लिए लागु किये जाते है।
AEPS Service को कालबाह्य करने वाले करक
Fintech Industry में नए – नए फाइनेंसियल सेवाओं का उदय हो रहा है और पुराने सेवाएं कालबाह्य होते जा रहे है। ये पेमेंट मेथड्स आम जनता के हित के लिए विकसित किये जाते है। ज्यादातर लोग उन्ही फाइनेंसियल सेवाओं का उपयोग करते है जो आसान और सुरक्षित हो।
निचे कुछ ऐसे घटकों बारे बताया गया है हो, हो AePS service को चलन से बाहर कर सकते है।
1.UPI QR Code : 2021 में 90% से रिटेल दुकानों में UPI के माध्यम से भुगतान स्वीकारा जाता है। ज्यादातर लोग UPI के माध्यम से भुगतान करना पसंद करते है, क्योंकि यह आसान और सुरक्षित है। UPI उपयोगकर्ताओं को Cash Withdrawal करने की आवश्यकता नहीं होती है। वे डायरेक्टली लाभार्थी के QR Code स्कैन करके पेमेंट करते है।
2. Debit Card : AEPS Service के साथ – साथ ATM Machine का भी उपयोग Retailer/Agents द्वारा किया जाता है। AEPS Transactions में बैंक द्वारा या NPCI द्वारा कई तरह के प्रतिबन्ध लगाने के बाद Debit Card का भी उपयोग के बढ़ोतरी हुई है। हालाँकि AEPS और ATM सर्विस से बेहतर UPI Service है।
3. Limit Restriction : NPCI और RBI के Guideline के अनुसार प्रति ट्रांसक्शन्स अधिकतम 10000 रूपये नगद निकासी कर सकते है। साथ ही कुछ बैंक बैंक्स प्रति दिन केवल एक AEPS Transaction करने की अनुमति प्रदान करते है। इसका मतलब एक दिन में केवल 10000 रूपये ही नगद निकासी कर सकते है।
अगर AEPS Service बंद हो गई तो …..
अगर AEPS Service बंद हो गई तो आप क्या करेंगे?
AePS का Business को आप परमानेंट बिज़नेस ना समझे, समय के साथ – साथ दुनिया में सब कुछ बदल जाता है। इसलिए आपको अपने लेवल पर इस तरह से तैयार होना है की आप समय के साथ साथ अपना इनकम बनाये रखे।