What to do if Paynearby’s Server Down?

[vc_row_inner][vc_column_inner]

Paynearby App का सर्वर डाउन होने पर क्या करें?

यदि आपकी दुकान में कोई AEPS सेवा चल रही है और अचानक सर्वर डाउन हो गया है। तो सबसे ज्यादा आपके कस्टमर्स को परेशानी होगी साथ में आपको भी यह परेशानी झेलनी पड़ेगी। Paynearby App में भी कभी-कभी तकनिकी खराबी के वजह से सर्वर डाउन होता है। सर्वर डाउन होने के कारण Paynearby App खुल नहीं पाता और आप कुछ देर के लिए एक्सेसिबिलिटी खो देते है। ऐसे समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए – एक्स्ट्रा AEPS ID रखना एक अछ्छा आईडिया है।

यदि आप चाहते है की आपके जो कस्टमर्स है उन्हें परेशानी ना हो, तो फिर आपको एक वैकल्पिक AEPS सर्विस रखने की जरुरत है।

वैकल्पिक AEPS सर्विस कोनसा बेहतर रहेगा?

वैकल्पिक AEPS सर्विस खरीदने से पहले हमेशा ध्यान रहे की पहिले वाला और वैकल्पिक AEPS सर्विस का प्रोवाइडर एक ही बैंक न हो। यदि आपके दोनों AEPS सिस्टम का प्रोवाइडर YES बैंक है और YES बैंक का ही सर्वर/सिस्टम डाउन रहा तो आपके दोनों AEPS सर्विस काम नहीं करेंगे।

अगर Paynearby का ही सर्वर डाउन रहा, तो दूसरा Yes Bank का CSP रहा तो भी ठीक से चलेगा।

यह भी पढ़े : Paynearby Distributor List

[/vc_column_inner][/vc_row_inner]

Credit Bureau in India

Previous post

Credit Bureau in India

Written by

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Leave a Comment