TDS on Commission and Brokerage : Section 194H

TDS on Commission and Brokerage : Section 194H

TDS on Commission and Brokerage : Section 194H — यदि आप किसी अन-प्रोफेशनल वर्क करके Commission या Brokerage अर्जित करते है, तो आपके कमाए हुए कमीशन से आपके एम्प्लायर द्वारा TDS काटा जाता है। आपको कमीशन मिलने से पहले ही TDS Act के Section 194H के अंतर्गत आपके कमीशन से काट लिया जाता है, और फिर जो देय राशी है, उसे आपके बैंक अकाउंट या वॉलेट में क्रेडिट कर दिया जाता। 

यदि आप एक AEPS Retailer है, या फिर कोई ऐसी सर्विस का उपयोग करते है, जिसमे आपको कंपनी Commission प्रदान करती है, तो इस मामले में आपकी कंपनी आपके कमीशन से TDS काट के शेष राशि को आपके वॉलेट में या बैंक अकाउंट में जमा कर देती है।

Income Tax Portal : TDS u/s 194H

What is Section 194H of TDS?

  • 194H के अंतर्गत Commission या Brokerage के रूप में व्यक्ति की आय पर TDS काटा जाता है। ]
  • Section 44AB के तहत कवर किए गए व्यक्तियों और हिंदू अविभाजित परिवार  (HUF) के इनकम से भी TDS काटा जाता है।
  • वित्त वर्ष 2020-21 से, व्यक्तिगत और एचयूएफ जिनका कारोबार 1 करोड़ रुपये से अधिक है या पेशे से सकल प्राप्ति 50 लाख रुपये से अधिक है, उन्हें भी टीडीएस काटने की आवश्यकता है।
  • वित्त वर्ष 2020-21 से, व्यक्तिगत और HUF, जिनका कारोबार 1 करोड़ रुपये से अधिक है या पेशे से सकल प्राप्ति (Gross Receipt) 50 लाख रुपये से अधिक है, उन्हें भी टीडीएस काटने की आवश्यकता है।
  • Section 194H में सेक्शन 194D में निर्दिष्ट Insurance Commission शामिल नहीं है।
TDS on Commission and Brokerage

NOTE

Digiforum Note

यह भी पढ़े –

यदि आप एक AEPS Retailer/Agent या Direct Bank BC है तो आपको Section 194N के बारे में भी जरूर पढ़ना चाहिए – Section 194N TDS Amendment PDF Download

TDS Act के Section 194N से सम्बंधित : Bank के पास आपका PAN Data नहीं होने पर भी क्या आप TDS Credit Claim कर पाएंगे?

FAQ – Frequently Asked Questions

Que. 1) किन मामलों में TDS काटा नहीं जाता है?
  • इस धारा के तहत ऐसे मामले में कोई कटौती नहीं की जाएगी जहां वित्तीय वर्ष के दौरान जमा की जाने वाली या भुगतान की जाने वाली ऐसी आय की राशि या कुल राशि INR 15,000 से अधिक नहीं है
  • व्यक्ति शून्य दर या उससे कम दर पर कर की कटौती के लिए धारा 197 के तहत assessing officer के पास आवेदन कर सकता है।

Que. 2) क्या हम TDS के धारा 194H तहत काटे गए टैक्स को वापस प्राप्त कर सकते है? हाँ, ITR File करके TDS के धारा 194H तहत काटे गए टैक्स को वापस प्राप्त कर सकते है।  अधिक जानकारी के लिए – TDS Refund Process

यदि ITR Filing या ITR से सम्बंधित समस्या हो तो, हमारे WhatsApp number पर संपर्क कर सकते है। 

Relipay Registration

Retailer | Distributor | Partner ID Available

Highest AEPS Commission | Lowest DMT Charges | Quick Approval | Best Support

WhatsApp Only : +919834754391 — 8AM – 11PM (Always Available)