Relipay – Aadhar Pay App : New Update

By Nandesh

Relipay – Aadhar Pay App : New Update

Relipay App में Aadhar Pay से सम्बंधित एक नया Update आया है। अब रिटेलर्स/मर्चेंट्स एक आधार कार्ड से एक दिन में 50000 रूपये तक नगद निकासी कर सकते है।  इससे पहले एक रिटेलर एक दिन 50000 रूपये विड्राल कर सकता था, लेकिन नए अपडेट में इस बंधन को तोडा गया है और विड्राल लिमिट बढ़ा दी गयी है।

साथ ही फ़रवरी, 2022 के नए अपडेट में RNFI ने Aadhar Pay सर्विस को आसान कर दिया है। पहले आधार पे सर्विस बहुत काम्प्लेक्स था।

आधार पे : Charges & Commission

Aadhar Pay Service ग्राहकों से भुगतान प्राप्त करने के लिए विकसित किया गया है। आधार पे और AePS Service में एक ही समानता है की दोनों में ट्रांसक्शन पूर्ण करने के लिए ग्राहक मोबाइल नंबर, आधार नंबर, बैंक नाम और आधार प्रमाणीकरण की आवश्यकता होती है।

भारत में बैंक्स और Relipay, स्पाइस मनी, पेनियरबॉय जैसे थर्ड पार्टी AePS Services Providers कंपनी आधार पे सर्विस प्रदान करते है। सभी कंपनियों में 0.25% से लेकर 0.50% तक चार्ज लगता है। इस प्रकार के ट्रांसक्शन पर रिटेलर/मर्चेंट चाहे तो अपने कस्टमर्स से एक्स्ट्रा चार्जेस ले सकते है।

AEPS & Aadhar Pay FREE –

जनवरी, 2022 के नए अपडेट के बाद Aadhar Pay और BBPS Service भी Relipay App में मुफ्त में मिल जायेगा।

 

आधार पे के बारे में अधिक जानकारी के NPCI की वेबसाइट देखे।

Get All services including Aadhar Pay for just Rs. 1000

[vc_single_image image=”27291″ img_size=”full” alignment=”center” onclick=”custom_link” img_link_target=”_blank” link=”https://store.nskmultiservices.in/product/all-in-one-pack-relipay-rnfi-services-limited-time-offer/”]

You may have like these products -

Rs. 245
Rs. 288
as of 04/10/2023 5:39 pm
Amazon.in
Last updated on 04/10/2023 5:39 pm

Comments are closed.

We would like to keep you updated with special notifications. Optionally you can also enter your phone number to receive SMS updates.