Google Verified Business Location - Digiforum Space

Google Verified Business Location
यदि आपका कोई बिज़नेस है, तो उसे आप Google My Business App के माध्यम से Google Search Result में दिखा सकते है। इस अप्प में आपका बिज़नेस ऐड करने का फायदा यह होगा की जब भी कोई व्यक्ति आपके बिज़नेस को गूगल पर सर्च करेगा, गूगल उसे पहले स्थान में दिखायेगा। जिससे आपके बिज़नेस विजिबिलिटी बढ़ जाएगी और कस्टमर्स की संख्या भी बढ़ेगी।
इस एप्प का इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा, यह सर्विस Google द्वारा 100% मुफ्त है।
यह भी पढ़े : Best Apps for business owners
Google My Business – Location Verification
रजिस्ट्रेशन करते वक्त सही जानकारी दर्ज करे। क्योंकि एक बार डाटा डालने के बाद दुबारा अपडेट करने में परेशानी होती है। खास करके आपके बिज़नेस का लोकेशन और पोस्टल एड्रेस सही तरीके से पप्रविष्ट करे – Address वेरिफिकेशन के लिए गूगल आपके पते पर एक कोड भेजेगा जिसे Google My business के माध्यम दर्ज करके सत्यापन करना होगा।
हमने भी हमारा बिज़नेस गूगल माय बिज़नेस – बिज़नेस डायरेक्टरी में जोड़ा है। आप निचे लिंक पर क्लिक करके हमारे बिज़नेस इनफार्मेशन देख सकते है।
Location on Google Map – https://g.page/nsk-multiservices
TagsGoogle My Business NSK MultiServices Copy URL URL Copied