Bluetooth Thermal Printer for Android

Why Thermal printers used ?

अब Smartphones इतने स्मार्ट हो गए है की लगभग सभी महत्त्वपूर्ण कार्य Android मोबाइल फ़ोन के माध्यम से किये जा सकते है। मोबाइल फ़ोन को मल्टिफंक्शनल प्रिंटर से कनेक्ट करके प्रिंट निकाला जा सकता है। हालाँकि, ये प्रिंटर्स साइज में बड़े होने के कारन पोर्टेबल नहीं होते है, और मेंटेनेंस करने की आवश्यकता होती है।

यह भी पढ़े : BluPrint Thermal Printer price 

यदि आपको छोटे साइज का रशीद/Receipt प्रिंट करना हो तो इस प्रकार के प्रिंटर में आधा पेपर (कागज) व्यर्थ हो जायेगा। Multifunctional Printers की कीमत Thermal Printers के मुकाबले अधिक होती है।

इन कारणों के वजह से Thermal Printer को बाजार में उतारा गया है। यह थर्मल प्रिंटर आकार में छोटे होते है और इनमे किसी प्रकार की इंक (स्याही) भरने की आवश्यकता भी नहीं होती। बस प्रिंटर में Thermal Paper Roll डालना है और रिसीप्ट प्रिंटिंग चालू।

Thermal printer Paper Size

Market में 2 पेपर साइज में थर्मल प्रिंटर उपलब्ध है।  एक 2 inch (58mm) थर्मल प्रिंटर और दूसरा 3-inch (88mm) थर्मल प्रिंटर।

Fino Payment Bank CSP

Previous post

Fino Payment Bank CSP

Written by

Nandeshwar Katenga

Nandeshwar Katenga is a dynamic figure in the digital world, combining a foundation in Computer Programming with a passion for Digital Marketing, Web/App development, Personal finance, and blogging. His diverse skill set creates a unique blend of expertise that sets him apart in the tech world.

Leave a Comment